Patna: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर बिहार की राजनीति में अपनी पकड़ मजबूत करने के साथ ही प्रदेश के बाहर भी अपना पांव पसार रहे हैं. इसी क्रम में पीके चेन्नई में अभिनेता विजय से नीलांकरई स्थित उनके आवास पर मुलाकात की. बता दें कि थलपति विजय ने पिछले साल ही तमिलनाडू में तमिलागा वेट्री कजगम (TVK) नाम से नई पार्टी लॉन्च की है. यहां पीके ने विजय के साथ तीन घंटे तक मीटिंग की. इस दौरान प्रशांत किशोर ने अभिनेता से नेता बने विजय कुमार को अपने अब तक के चुनावी अनुभवों के बारे में बताया. दोनों ने तमिलनाडु के साथ-साथ देश की राजनीति को लेकर विस्तार से चर्चा की. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद यह तय हुआ कि प्रशांत किशोर अब टीवीके के लिए विशेष सलाहकार की भूमिका निभाएंगे. हालांकि इसको लेकर कोई औपचारिक समझौता नहीं किया जाएगा. बता दें कि तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव 2026 में होने हैं. यहां सत्ताधारी डीएमके के विरोध में एआईएडीएमके है, जो मुख्यमंत्री स्टालिन को सत्ता से बेदखल करने की रणनीति बना रही है. वहीं इन दो द्रविड़ियन पार्टियों के अलावा तीसरी पार्टी बीजेपी है तो चौथी विजय की टीवीके है. कुल मिलाकर आगामी विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प होनेवाला है. लगभग ढाई घंटे तक चली बैठक में टीवीके के प्रमुख सदस्य, जैसे महासचिव एन. आनंद, चुनाव अभियान प्रबंधन के महासचिव आधव अर्जुन और पार्टी के चुनाव रणनीतिकार जॉन अरोकियासामी शामिल थे. मिली जानकारी के अनुसार 2026 तमिलनाडु विधानसभा चुनावों में टीवीके के अभियान के लिए पीके ने अपना समर्थन और मार्गदर्शन देने का आश्वासन दिया है. विजय आगे राजनीतिक पदार्पण की तैयारी में जुटे हैं. उनका लक्ष्य आगामी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करना है. इस पर विजय अपनी टीम के साथ लगे हैं. इसे भी पढ़ें – माघ">https://lagatar.in/cm-yogi-held-a-meeting-with-officials-regarding-magh-purnima-bath-lashed-out-at-those-raising-questions-on-mahakumbh/">माघ
पूर्णिमा स्नान को लेकर अधिकारियों के साथ CM योगी ने बैठक की, महाकुंभ पर सवाल उठाने वालों पर बरसे हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

पीके ने चेन्नई में विजय से की मुलाकात, TVK का करेंगे मार्गदर्शन
