Search

पीके का तंज, सिर्फ सत्ता में बने रहने के लिए नीतीश ने मोदी के छुए पांव

Patna :  दिल्ली में बीते 7 जून को एनडीए संसदीय दल की बैठक हुई थी. जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नरेंद्र मोदी का पैर छूने वाला वीडियो वायरल हुआ था. इसको लेकर राजनीतिक रणनीतिकार और नेता प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर तंज कसा है. जन सुराज अभियान की एक सभा में पीके ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिर्फ सत्ता में बने रहने के लिए पीएम मोदी के पांव छुए. किशोर ने कहा कि कुछ दिन पहले मीडिया वाले कह रहे थे कि नीतीश कुमार अगर ना चाहें तो देश में सरकार नहीं बनेगी. इतनी ताकत है उनके हाथ में. नीतीश के हाथ में भारत सरकार की कमान है. इसके एवज में उन्होंने पीएम मोदी से क्या मांगा? बिहार के बच्चों के लिए रोजगार नहीं मांगा. ना ही यह मांगा कि बिहार के जिलों में चीनी की फैक्ट्रियां चालू हो जाये. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल जाये, यह भी नहीं मांगा. तो आखिर मांग तो मांगा क्या? पीके ने कहा कि नीतीश कुमार ने केवल अपनी सत्ता मांगी है. उन्होंने यह मांगा कि 2025 के बाद भी वह मुख्यमंत्री बने रहें और इसके लिए भाजपा भी समर्थन कर दें. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp