Search

पशु तस्करों का मनसूबा नाकामः केतार थाना पुलिस ने परती नदी घाट से 23 गाय व बैल किया बरामद

GARHWA केतार थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 23 गाय, बैल और बछड़ा को परती नदी घाट से बरामद किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि मवेशी तस्कर गोवंश को सोन नदी पार करने वाले हैं. गढ़वा एसपी के निर्देश पर केतार थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर परती नदी घाट पर छापामारी की गई. इसमें पुलिस को सफलता हाथ लगी. हालांकि मवेशी तस्कर भाग निकले. इस मामले में अज्ञात लोगों पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसमें संलिप्त लोगों के बारे में पुलिस पता लगा रही है.   फायरिंग">https://lagatar.in/women-accused-of-molesting-police-on-investigation-of-firing-case-know-what-is-the-matter/11535/">फायरिंग

मामले की जांच करने गई पुलिस पर महिलाओं ने लगाया छेड़खानी का आरोप, जानें क्या है मामला  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp