Dhanbad : धनबाद [ Dhanbad ] में अभी अपराध नहीं घटेगा. यह कहना है ज्योतिषी चंदन शास्त्री का. लगातार से बातचीत में उन्होंने कहा कि पुलिस प्रयास कर रही है. लेकिन, असफलता ही हाथ लग रही है. चंदन शास्त्री ने कहा कि धनबाद पुलिस का अपराधियों पर नियंत्रण नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि पुलिस कप्तान का बंगला और कार्यालय शनि-सूर्य से प्रभावित है. धनबाद का मूलांक - 4 होने के कारण ग्रह का प्रभाव है, जिसके कारण धनबाद में आपराधिक गतिविधियां होती रहेंगी. मूलांक -4 होने के कारण धनबाद में बदले की भावना, प्रतिद्वंदिता बनी रहेगी. ज्ञात हो कि धनबाद में इन दिनों हत्या और धमकी से लोग डरे-सहमे हुए हैं. कारोबारी वर्ग के साथ-साथ डॉक्टरों को भी धमकी आनी शुरू हो गई है. इससे डॉक्टरों में भय व्याप्त है. यह भी पढ़ें : ताली">https://lagatar.in/clap-the-captain-and-abuse-the-captain-too/">ताली
कप्तान को तो `गाली` भी कप्तान को ? [wpse_comments_template]
धनबाद पर ग्रह का प्रभाव, आपराधिक गतिविधियां नहीं रुकेंगी : ज्योतिष

Leave a Comment