क्या हो सकता है नियोजन नीति पर सरकार का स्टैंड
निरस्त नियोजन नीति को लेकर अगर राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट का रुख करती है, तो नियुक्ति प्रक्रिया में और समय लगेगा. साल 2024 में लोकसभा और विधानसभा चुनाव दोनों है. ज्यादा संभावना यही है कि सरकार अपनी नियोजन नीति में बदलाव करेगी. यह बदलाव दो तरह का हो सकता है. पहला – झारखंड में स्थित शैक्षणिक संस्थान से 10वीं और 12वीं की पढ़ाई की बाध्यता हटायी जा सकती है. दूसरा – परीक्षा के क्वालिफाइंग पेपर वन जिसमें हिंदी और अंग्रेजी विषय होता है, उसमें क्षेत्रीय और जनजातीय विषय को भी जोड़ा जा सकता है. इसे भी पढ़ें – ओपन">https://lagatar.in/out-of-syllabus-questions-asked-in-open-elective-exam-demand-for-cancellation-of-exam/">ओपनइलेक्टिव की परीक्षा में पूछे गए आउट ऑफ सिलेबस सवाल, परीक्षा रद्द करने की मांग [wpse_comments_template]

Leave a Comment