Search

टाटा मोटर्स के प्लांट हेड बोले- खेलकूद जीवन में नई ऊर्जा प्रदान करती है

Jamshedpur : स्वर्गीय गोपेश्वर लाल दास इंटर यूनियन वॉलीबॉल टूर्नामेंट के पहले दिन शनिवार को सभी यूनियन टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. आज के कार्यक्रम का संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया. महामंत्री आरके सिंह ने सभी यूनियन के खिलाड़ियों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से हम सब की एकता और प्रगाढ़ होती है और एक-दूसरे के करीब आते हैं. यूनियन की स्वर्गीय गोपेश्वर की स्मृति में आयोजित होने वाली यह वॉलीबॉल चैंपियनशिप निश्चित तौर पर यूनियन नेताओं को एक नई ऊर्जा प्रदान करेगी. अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते ने कहा कि तमाम यूनियन के सदस्य जिस तत्परता से इस में भाग ले रहे हैं उसके लिए उनको धन्यवाद. इसे भी पढ़ें : बिहार">https://lagatar.in/promotion-of-31-ips-of-bihar-cadre-patna-ssp-upendra-sharma-became-dig/">बिहार

कैडर के 31 IPS का प्रमोशन, पटना SSP उपेंद्र शर्मा बने DIG
टाटा मोटर्स के प्लांट हेड विशाल बादशाह ने कहा कि खेलकूद आपके जीवन में नई ऊर्जा प्रदान करती है और खासकर इस तरह का आयोजन जीवन में नई स्फूर्ति प्रदान करेगी. आज के खेले गए मैचों में सेमीफाइनल में चार टीम ने प्रवेश किया. उनका मुकाबला कल सुबह नौ बजे से शुरू होगा. सेमीफाइनल का पहला मैच टाटा वर्कर्स यूनियन (रेड) और टीएसपीडीएल इम्प्लाई यूनियन के बीच और दूसरा सेमीफाइनल टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन (ए) और टाटा वर्कर्स यूनियन (ब्लू) के बीच खेला जाएगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp