Garhwa: शहर के बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित दिनेश कॉलेज ऑफ एजुकेशन में गुरुवार को गांधी जयंती के अवसर पर पौधरोपण एवं स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान महाविद्यालय की प्राचार्या, सभी प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राओं ने पौधरोपण किया. तत्पश्चात महाविद्यालय के परिसर में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया गया. मौके पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सुनीता गुप्ता ने कहा कि वृक्ष हमें जीवन देता है. अतः पौधों को लगाने के साथ उनका रखरखाव भी हमारी जिम्मेदारी है. स्वच्छता हमारे पर्यावरण को शुद्ध रखते हैंं. हमे अपने आसपास के परिवेश को स्वच्छ रखना चाहिए. मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों में अरविंद तिवारी, शशिकांत सिंह यादव, जनार्दन शुक्ला, मनोज कुमार गुप्ता, आनंद कुमार चौबे, एसएन ठाकुर, रविंद्र तिवारी, अजय, पवन, सुमन, विकास, अभिजित, सोना, पूजा, ललिता आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – ईशा फाउंडेशन केस : मद्रास हाई कोर्ट के जांच आदेश पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, मामला अपने पास ट्रांसफर किया
Leave a Reply