Ranchi: रांची स्मार्ट सिटी परिसर में शनिवार को प्लांटेशन ड्राइव चलाया गया. दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) के इको क्लब के 35 छात्र-छात्राओं ने स्मार्ट सिटी परिसर में पौधारोपण किया. ग्रीन वर्ल्ड और क्लीन वर्ल्ड के कॉन्सेप्ट पर यह छात्र लगातार पर्यावरण संरक्षण और ग्रीनरी को बढ़ाने के लिए प्रयास कर रहे हैं. स्कूल प्रबंधन की कोशिश है कि बच्चों के सहयोग से उनके परिजनों, रिश्तेदारों और समाज के हर वर्ग को यह संदेश दिया जाए कि हवा, पानी और पृथ्वी को स्वच्छ और स्वस्थ रखने के लिए पेड़ पौधा का होना बेहद जरूरी है, इसलिए हर व्यक्ति और हर परिवार को यथासंभव प्लांटेशन का प्रयास करना चाहिए. इसे भी पढ़ें- सोनिया">https://lagatar.in/sonia-gandhi-reached-srinagar-visited-nigeen-lake-will-go-to-gulmarg-on-sunday-with-rahul-priyanka-robert-vadra/">सोनिया
गांधी श्रीनगर पहुंचीं, निगीन झील की सैर की, रविवार को राहुल, प्रियंका, रॉबर्ट वाड्रा के साथ गुलमर्ग जायेंगी [wpse_comments_template]
रांची स्मार्ट सिटी परिसर में चला प्लांटेशन ड्राइव

Leave a Comment