Search

सदर अस्पताल में 24 नवंबर को प्लास्टिक सर्जरी शिविर

धनबाद : जिला प्रशासन के निर्देश पर सदर अस्पताल व रांची के देवकमल अस्पताल की ओर से 24 नवंबर को मेगा प्लास्टिक सर्जरी शिविर का आयोजन किया जाएगा. शिविर का समय सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक है. शिविर अस्पताल परिसर में लगाया जाएगा. सदर अस्पताल में लगने वाला इस तरह का यह पहला शिविर होगा. सदर अस्पताल प्रबंधन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. शिविर में कटे होंठ, तालू, जलने के बाद शारीरिक विकृति, एसिड अटैक, सफेद दाग, पुराना जलने का दाग, त्वचा से संबंधित शारीरिक विकृति वाले मरीजों को स्क्रीनिंग करके ऑपरेशन के लिए चुना जाएगा. सदर अस्पताल प्रभारी डॉ. राजकुमार सिंह ने बताया कि आयुष्मान कार्ड के तहत यह ऑपरेशन पूरी तरह नि:शुल्क होगा. स्क्रीनिंग में ऑपरेशन के लिए पाए जाने वाले लोगों को रांची स्थित देवकमल अस्पताल ले जाया जाएगा. अस्पताल में प्रसिद्ध प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर. आनंद सिन्हा और उनकी टीम ऑपरेशन करेगी. धनबाद से रांची ले जाने समेत आवास और भोजन की व्यवस्था अस्पताल की ओर से नि:शुल्क रहेगी. मरीजों को आयुष्मान कार्ड और प्रमाण पत्र साथ लाने होंगे. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/secondary-teachers-association-meeting-in-medininagar-protested-against-the-notification/">

मेदिनीनगर में माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक, अधिसूचना का किया विरोध [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp