Ramgarh : रामगढ़ के सिदो-कान्हू खेल मैदान में अंडर 19 राज्य स्तरीय खेलो झारखंड फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को होगा. आयोजन को लेकर राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग ने गुरुवार को रामगढ़ जिले का दौरा किया. उन्होंने सिदो कान्हू मैदान, राधा गोविंद विश्वविद्यालय खेल मैदान, डीएवी खेल मैदान रजरप्पा प्रोजेक्ट और छावनी फुटबॉल मैदान का जायजा लिया. वहां आवासन, भोजन जैसी सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
उन्होंने सभी कमेटियों के नोडल पधाधिकारियों, सदस्यों, कोच, मैनेजर, व रेफरी संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर बिंदुवार जानकारी ली और आयोजन को सफल बनाने को लेकर दिशा-निर्देश दिए. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बालक व बालिकाओं की 24-24 टीमें पहुंच चुकी हैं. बालक वर्ग की टीमों व तकनीकी पदाधिकारियों के आवासन व भोजन की व्यवस्था गांधी मेमोरियल प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ में की गई है. जबकि बालिकाओं के आवासन व भोजन का व्यवस्था राधा गोविंद विश्वविद्यालय में की गई है.
नोडल पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग ने कहा कि यह प्रतियोगिता केवल खेल का मंच नहीं है, बल्कि हमारा उद्देश्य खिलाड़ियों को रोजगार से जोड़ना, सर्वांगीण विकास करना है. अग्निवीर, सेना जैसी कई प्रकार भर्तियों में प्रतियोगिता के प्रतिभागी खिलाड़ी को रोजगार में प्राथमिकता दी जा रही है. रामगढ़ जिले में अंडर 19 बालक और बालिका राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता पहली बार आयोजित की जा रही है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. उद्घाटन समारोह में जनप्रतिनिधि, रागगढ़ डीसी, एसपी सहित जिले के सभी वरीय अधिकारी शरीक होंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment