Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मंगलवार को मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में झारखंड जिमनास्टिक एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने भेंट की. उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि इस वर्ष 10 से 13 जनवरी तक जम्मू में आयोजित राष्ट्रीय एरोबिक जिम्नास्टिक चैंपियनशिप में झारखंड के जिमनास्टों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो पदक हासिल किए. उत्तराखंड में आयोजित होने वाले नेशनल गेम्स के ऐरो डांस इवेंट के लिए झारखंड के पांच खिलाड़ियों की टीम ने क्वालीफाई किया है. मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को पदक जीतने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दें. इस मौके पर झारखंड जिमनास्टिक एसोसिएशन के एडमिन सेक्रेटरी दीपक कुमार साहू के साथ जिमनास्ट विकास कुमार गोप, चाहत कुमार केरकेट्टा, दीपिका लामा, आयुष, टोनू गोपाल, अमित गोप, अनुराग कुमार, हेमा कुमारी और प्रिया यादव शामिल थीं. इसे भी पढ़ें -सरला">https://lagatar.in/big-relief-to-sarala-birla-university-and-radha-govind-university-from-high-court-private-university-act-stayed-till-further-orders/">सरला
बिरला यूनिवर्सिटी व राधा गोविंद यूनिवर्सिटी को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, प्राइवेट यूनिवर्सिटी एक्ट पर अगले आदेश तक रोक [wpse_comments_template]
CM से झारखंड जिमनास्टिक एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने की मुलाकात

Leave a Comment