Search

राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में झारखंड के खिलाड़ियों ने जीते पदक, राज्य का मान बढ़ाया

Ranchi :  2 से 6 जनवरी तक राजस्थान के उदयपुर शहर में राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता संपन्न हुई. जिसमें देश से लगभग 500 महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. झारखंड से भी एक महिला एवं पांच पुरुष खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. जिसमें 59 किलो भार वर्ग में मो. शकरुद्दीन अंसारी ने गोल्ड मेडल हालिस किया. साथ ही श्री अंसारी ने दो राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम किए. वहीं जिसमें 53 किलो भार वर्ग के आशीष कुमार दास को रजत पदक प्राप्त हुआ. साथ ही 93 किलो भार वर्ग में मुकेश कुमार सिंह ने रजत पदक प्राप्त किया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/133-1.jpg"

alt="राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में झारखंड के खिलाड़ियों ने जीते पदक, राज्य का मान बढ़ाया" width="600" height="400" />   महिला खिलाड़ी बोकारो के बिपाशा सिंह ने 52 किलो भार वर्ग में भी दो नया राष्ट्रीय कीर्तिमान बनाते गोल्ड मेडल हासिल किया. यह झारखंड तथा बोकारो वासियों के लिए  गौरव का विषय है. इनकी इस उपलब्धि पर इनके माता-पिता ,परिजन, दोस्त  के साथ ही झारखंड पावर लिफ्टिंग संघ के सचिव इंद्रजीत सिंह एवं सह सचिव देवी प्रसाद चटर्जी ने खुशी जताते हुए बधाई दी है. 9 तारीख को बोकारो स्टेशन में इनका स्वागत किया जायेगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp