Latehar: बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू हाईस्कूल मैदान में झामुमो फुटबॉल टूर्नामेंट 2024 का आयोजन किया गया. जिसके मुख्य अतिथि राज्य के शिक्षा एवं मद्य निषेध मंत्री बैद्यनाथ राम थे. कार्यक्रम में मंत्री व विशिष्ट अतिथि झामुमो जिला अध्यक्ष लाल मोतीनाथ शाहदेव जिप सदस्य विनोद उरांव सहित इंडिया गठबंधन के कई वरिष्ठ नेता का झारखंडी रीति रिवाज के साथ स्वागत कर गीत गाते हुए नृत्य करती बच्चियों ने मंच तक पहुंचाया. मौके पर मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों को अंग वस्त्र ओढा व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री ने प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त कर एवं गेंद को किक मारकर किया.
मौके पर मंत्री ने कहा कि इस तरह का आयोजन लातेहार विस क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों में किया जा रहा है. जिसका एकमात्र उद्देश्य मनोरंजन के साथ-साथ आपसी भाईचारे को बढ़ावा देना है. पहला मुकाबला प्रखंड क्षेत्र के मारंगलोईया और रजवार के साथ खेली गई जो पेनालटी में मारंगलोईया की टीम ने तीन व एक गोल से जीत दर्ज की. रेफ्री का किरदार क्षेत्रीय रेफरी राजकिशोर पासवान ने किया. वहीं आयोजन समिति में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष ईश्वर उरांव, संरक्षक मो इमरान, सचिव मो जफर सहित कई लोगों ने इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं. मौके पर उपरोक्त लोगों के अलावे झामुमो नेता शमसूल होदा ,प्लस टू विद्यालय के प्रधानाचार्य रूबी बानो, बारियातू बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र गंझु, राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रीतलाल यादव, मो. समसुल खान, समाजसेवी मो मुजम्मिल हुसैन, श्यामसुंदर यादव, हरिहर यादव, राजेश कुमार, सत्येंद्र यादव, निरंजन यादव सहित कई गण्यमान्य लोग मंच पर उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – कोलकाता : नबन्ना अभियान पर निकले छात्रों ने बैरिकेडिंग तोड़ी, लाठी चार्ज, पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी, पत्थरबाजी
[wpse_comments_template]