पोड़ाहाट के जंगलों में सक्रिय पीएलएफआई का एरिया कमांडर मंगरा लुगुन पुलिस के हिट लिस्ट में
Kiriburu : पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत पोड़ाहाट क्षेत्र के जंगलों अर्थात सोनुवा, गोइलकेरा आदि थाना क्षेत्रों में सक्रिय पीएलएफआई संगठन का कुख्यात नक्सली सह एरिया कमांडर मंगरा लुगुन भी पुलिस के विशेष निशाने पर है. सूत्रों का कहना है कि मंगरा लुगुन के साथ आधा दर्जन नक्सली रहते हैं तथा मंगरा स्वयं एके-47 लेकर चलता है. वह गोइलकेरा, सोनुवा के अलावे मनोहरपुर व चक्रधरपुर सीमावर्ती थाना क्षेत्र के पोसैता, सारुगोड़ा आदि जंगलों में भी सक्रिय रहता है. उसका मुख्य उद्देश्य विकास योजनाओं को करने वाले ठेकेदारों, हब्बा-डब्बा जैसे जुआ खेल कराने वाले संचालकों, बालू घाट संचालकों आदि को डरा-धमका कर लेवी वसूली करना है और वह हत्या आदि जैसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते रहा है. विश्वस्त सूत्रों के अनुसार गोइलकेरा व पश्चिम सिंहभूम की विभिन्न थाना की पुलिस मंगरा लुगुन की तमाम गतिविधियों पर निरंतर नजर बनाये हुए है तथा उसे जल्द पकड़ने अथवा मार गिराने के प्रयास में लगी है.

Leave a Comment