Search

पोड़ाहाट के जंगलों में सक्रिय पीएलएफआई का एरिया कमांडर मंगरा लुगुन पुलिस के हिट लिस्ट में

Kiriburu : पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत पोड़ाहाट क्षेत्र के जंगलों अर्थात सोनुवा, गोइलकेरा आदि थाना क्षेत्रों में सक्रिय पीएलएफआई संगठन का कुख्यात नक्सली सह एरिया कमांडर मंगरा लुगुन भी पुलिस के विशेष निशाने पर है. सूत्रों का कहना है कि मंगरा लुगुन के साथ आधा दर्जन नक्सली रहते हैं तथा मंगरा स्वयं एके-47 लेकर चलता है. वह गोइलकेरा, सोनुवा के अलावे मनोहरपुर व चक्रधरपुर सीमावर्ती थाना क्षेत्र के पोसैता, सारुगोड़ा आदि जंगलों में भी सक्रिय रहता है. उसका मुख्य उद्देश्य विकास योजनाओं को करने वाले ठेकेदारों, हब्बा-डब्बा जैसे जुआ खेल कराने वाले संचालकों, बालू घाट संचालकों आदि को डरा-धमका कर लेवी वसूली करना है और वह हत्या आदि जैसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते रहा है. विश्वस्त सूत्रों के अनुसार गोइलकेरा व पश्चिम सिंहभूम की विभिन्न थाना की पुलिस मंगरा लुगुन की तमाम गतिविधियों पर निरंतर नजर बनाये हुए है तथा उसे जल्द पकड़ने अथवा मार गिराने के प्रयास में लगी है.

चंद्रमोहन तिर्की की हत्या में दस्ते का हाथ होने की आशंका

सूत्रों का कहना है कि बीते महीने गोइलकेरा थाना अंतर्गत हब्बा-डब्बा जुआ खेल का संचालक दलकी गांव निवासी चन्द्रमोहन तिर्की की गोली मारकर हत्या मंगरा लुगुन के इशारे पर ही उसके दस्ते के लोगों ने उसे घर से बुलाकर कर दिया था. चन्द्रमोहन दलकी गांव में हब्बा-डब्बा जुआ का संचालन व बालू का कारोबार भी करता था लेकिन उसने मंगरा लुगुन को लेवी नहीं दिया था. इसके अलावे इस गांव से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित कायदा गांव के समीप लगने वाले साप्ताहिक हाट में भी हब्बा-डब्बा का संचालन होता था, जहां पूर्व में पुलिस ने छापेमारी की थी. इसके संचालकों से मंगरा लुगुन लेवी उगाही करता था. इस छापेमारी के बाद मंगरा को लगा कि चन्द्रमोहन के कहने पर ही पुलिस ने यहां छापेमारी की है, जिससे उसको लेवी मिलना बंद हुआ. दूसरी तरफ, भरडीहा बालू घाट के संचालकों से इसके द्वारा हर माह 50 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक लेवी वसूली किया जाता है. यहां भी पुलिस ने इसे कई बार दबोचने का प्रयास किया, लेकिन वह इतना शातिर है कि वह स्वयं बालू घाट पर नहीं पहुंच सारुगोड़ा क्षेत्र में शरण लेकर वहां से अपने लोगों को लेवी का पैसा लेने भेज देता है. हालांकि मंगरा लुगुन की तमाम गतिविधियों पर पुलिस निरंतर नजर रखते हुए इसका खात्मा कर लोगों को इसके आतंक से मुक्ति दिलाने के प्रयास में लगी है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp