Ranchi : पीएलएफआई उग्रवादी संगठन ने 15 लाख इनामी उग्रवादी मार्टिन केरकेट्टा के एनकाउंटर को फर्जी बताया है. इसके विरोध में संगठन ने 11 अगस्त को झारखंड बंद की घोषणा की है. केंद्रीय कमिटी के सदस्य अमृत होरो ने इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है.
जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि 6 अगस्त को गुमला पुलिस ने फर्जी एनकाउंटर में पार्टी सुप्रीमो मार्टिन जी को मारा. यह घटना गुमला पुलिस और सरकार की कायरता को दर्शाता है. उनके बलिदान को संगठन व्यर्थ नहीं जाने देगा. जल्द ही इसका बदला लिया जायेगा. मार्टिन जी आदिवासी थे, इसलिए पुलिस ने पकड़कर उसता एनकाउंटर किया है.
अमृत होरो ने सभी आदिवासियों को जागने की अपील की है.
https://lagatar.in/after-the-petition-was-rejected-by-the-high-court-chhavi-ranjan-sought-bail-from-the-supreme-court#google_vignette
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment