Ranchi : कारोबारियों से लेवी मांगने और जान से मारने की धमकी देने वाला पीएलएफआई कमांडर दुर्गा सिंह उर्फ प्रभाकर सिंह गिरफ्तार हो गया है. दुर्गा सिंह की गिरफ्तारी गुमला जिले के कामडारा से हुई है. रांची पुलिस और गुमला पुलिस की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर यह सफलता हासिल की है.
दुर्गा सिंह लंबे समय से झारखंड के अलग-अलग जिलों में कारोबारियों से लेवी की मांग कर रहा था. गुमला एसपी शंभू सिंह ने दुर्गा सिंह की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. आज गुमला पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामला का खुलासा करेगी.
उल्लेखनीय है कि पीएलएफआई के केंद्रीय कमेटी की बैठक एक फरवरी 2024 को सारंडा क्षेत्र में हुई थी. इसकी अध्यक्षता कृष्णा यादव ने की थी. बैठक में मार्टिन केरकेट्टा को पीएलएफआई का अध्यक्ष और दुर्गा सिंह को उपाध्यक्ष चुना गया था.