Search

मुठभेड़ में ढेर हुआ 5 लाख का इनामी PLFI उग्रवादी लाका पाहन, 61 मामलों में था वांछित

Ranchi: प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) सुप्रीमो दिनेश गोप का करीबी लाका पाहन मुठभेड़ में मारा गया है. लाका संगठन में छोटानागपुर रीजनल कमेटी के कमांडर का पद संभाल रहा था. लाका पाहन को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया. लाका पाहन पर पांच लाख का इनाम घोषित था. झारखंड पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, लाका के खिलाफ रांची, खूंटी और चाईबासा में 61 मामले दर्ज हैं. जिनमें खूंटी जिला में 48, रांची में चार और चाईबासा में नौ मामले दर्ज थे. इसे भी पढ़ें - BIG">https://lagatar.in/big-breaking-supreme-court-refuses-to-stay-panchayat-elections-sc-dismisses-petition/">BIG

BREAKING: पंचायत चुनाव पर रोक से SC का इनकार, कोर्ट ने कहा – चुनाव जरूरी, देर नहीं करायी जा सकती

इन बड़ी घटनाओं को लाका पाहन ने दिया था अंजाम

12 अप्रैल 2022: उग्रवादी लाका पाहन ने खूंटी के अड़की थाना क्षेत्र के चैती गांव में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी थी. 04 फरवरी 2022: चाईबासा के बंदगांव थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के साथ मारपीट और वाहनों में आगजनी की गई थी. 05 जनवरी 2022: तिरला पीड़ीटोली गांव में डायन का आरोप लगाते वृद्ध दंपति की हत्या कर दी गई थी. [caption id="attachment_302851" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/laka.jpg"

alt="मुठभेड़ में ढेर हुआ 5 लाख का इनामी PLFI उग्रवादी लाका पाहन, 61 मामलों में था वांछित" width="600" height="400" /> लाका पाहन की फाइल फोटो[/caption]

छऊ नाच देखने पहुंचा था लाका पाहन

जानकारी के अनुसार, कोटा गांव में मंगलवार को मंडा पूजा का आयोजन किया गया था. मेला में रात को लाका पाहन अपने दस्ते के साथ छऊ नाच देखने पहुंचा था. इसकी जानकारी पुलिस को भी मिली. जानकारी पुख्ता करने के बाद पुलिस ने भी अपनी रणनीति बनाई और जाल बिछा कर उसे मार गिराया. PLFI में जीदन गुड़िया के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद लाका पाहन का पद बढ़ गया था. लाका पाहन पुलिस के लिए परेशानी का सबब बना हुआ था. इसे भी पढ़ें –ताली">https://lagatar.in/clap-the-captain-and-abuse-the-captain-too/">ताली

कप्तान को तो ‘गाली’ भी कप्तान को ?
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp