Ranchi : पीएलएफआइ उग्रवादी संगठन के उग्रवादी महंगी गाड़ी से लेवी वसूलने जाते हैं. इस बात का खुलासा तब हुआ, जब एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर रांची पुलिस ने तीन पीएलएफआई उग्रवादी समर्थक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार उग्रवादी समर्थक ने पुलिस को पूछताछ में जो जानकारी दी है, उससे पता चलता है कि उग्रवादियों के पास अब मंहगी लग्जरी गाड़ियां उपलब्ध हैं. उन्हीं गाड़ियों से वे लेवी की वसूली करने जाते हैं. पुलिस ने पीएलएफआई संगठन से जुड़े तीन उग्रवादियों को रिंग रोड स्थित एक होटल से गिरफ्तार किया है. इन उग्रवादियों के पास से महंगी बीएमडब्ल्यू कार के अलावा महंगी थार जीप भी बरामद की गयी है. पकड़े गये उग्रवादियों में धुर्वा के अमीरचंद कुमार, खूंटी के आर्या कुमार सिंह और उज्जवल कुमार साहु उर्फ लिपु शामिल हैं. वहीं इस गिरोह को दैनिक सामान पहुंचाने वाले तीन अपराधी मौके से भाग निकले.
दिनेश गोप के लिए काम करते हैं सभी
पूछताछ में पुलिस को यह जानकारी मिली है कि पकड़े गये उग्रवादी पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के लिए काम करते हैं. पीएलएफआई उग्रवादी संगठन ने दैनिक सामान, गोला-बारूद व हथियार की सप्लाई करने के लिए अलग से एक गिरोह तैयार कर रखा है. निवेश कुमार, धुव्र सिंह और शुभम कुमार इसी गिरोह में शामिल हैं. इस गिरोह के लोगों का संपर्क पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप से है. उन्हें उक्त आरोपी गोला-बारूद, हथियार व सिम समेत दैनिक चीजों की सप्लाई करते हैं. हालांकि हथियार सप्लाई करने वाले निवेश, शुभम व धुव्र मौके से भाग निकले.
खूंटी से पीछा कर पुलिस ने पकड़ा
एसएसपी सुरेंद्र झा के निर्देश पर गठित स्पेशल टीम उग्रवादियों का पीछा खूंटी से कर रही थी. जब उग्रवादी रिंग रोड स्थित एक होटल में रुके, तब अन्य पुलिसकर्मियों को भी इसकी जानकारी दी गयी. जिसके बाद घेराबंदी कर पुलिस ने सभी को पकड़ लिया. उग्रवादियों के पास से पुलिस ने नगद साढ़े तीन लाख के अलावा पांच सिम कार्ड, 70 पीस पीएलएफआई का पर्चा, नक्सलियों के द्वारा उपयोग में लाये जाने वाला 15 पोर्टेबल टेंट, जंगल में उपयोग में लाये जाने वाला सात सिलिपिंग बैग, स्कूटी, मोबाइल फोन समेत अन्य चीजें भी बरामद की है.
इसे भी पढ़ें – गुमला में माओवादियों का उत्पात, बॉक्साइट ढुलाई में लगे दर्जन भर हाइवा फूंके
[wpse_comments_template]