Ranchi : पुलिस की कार्रवाई से कमजोर हुए पीएलएफआई उग्रवादी संगठन खुद को मजबूत करने की लगातार कोशिश कर रहे है. जानकारी के मुताबिक पीएलएफआई सुप्रीमों दिनेश गोप कैडरों की कमी को पूरी करने के लिए खूंटी और सिमडेगा के सीमावर्ती इलाकों में युवकों को जोड़ने का काम कर रहा है. इसके लिए युवकों को हर महीने सैलरी देने का प्रलोभन दिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- 6th">https://lagatar.in/6th-jpsc-officers-like-former-chairman-secretary-and-exam-controller-can-be-punished/84351/">6th
JPSC : पूर्व अध्यक्ष, सचिव और एग्जाम कंट्रोलर जैसे अधिकारियों पर गिर सकती है गाज
जेल से निकले अपराधी और उग्रवादी से कर रहे संपर्क
जानकारी के अनुसार पीएलएफआई सुप्रीमों हाल के महीनों में जेल से बाहर निकले अपराधी और उग्रवादी से संपर्क कर संगठन में जुड़ने को कह रहे है. इसके अलावा बेरोजगार युवाओं को संगठन में जुड़ने को कहा जा रहा है. जिसके बदले में हर महीने 15 हजार रुपया सैलरी और लेवी के हिस्से का 25% देने की बात कही जा रही है. पीएलएफआइ संगठन को मजबूत करने के लिए जो रणनीति बनायी है, उसके मुताबिक गांव-गांव में पीएलएफआई के फ्रंटल आर्गेनाजेशन की बुनियाद फिर से खड़ी करनी है.
इसे भी पढ़ें-जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-sanitation-workers-strike-in-protest-against-retrenchment-and-demand-for-honorarium-for-the-month-of-april-garbage-in-the-city/84368/">जामताड़ा
: अप्रैल महीने के मानदेय की मांग और छटनी के विरोध में सफाईकर्मी हड़ताल पर, शहर में गंदगी का अंबार
नये लड़के कारोबारियों का नंबर करा रहे उपलब्ध
पीएलएफआई ने हाल के दिनों में कई नए लडकों को अपने संगठन में शामिल कर लिया है. ये लड़के पीएलएफआई के लिए रेकी करते हैं. इन्हें खास तौर पर जमीन कारोबारियों और बिल्डर्स पर नजर रखने को कहा गया है. रेकी कर मोबाइल नम्बर और सारे डिटेल अवधेश उर्फ चूहा को भेजा जाता है, जिसके बाद वह व्हाट्सएप से कारोबारियों को कॉल करता है और लेवी मांग करता है.
इसे भी पढ़ें-पलामू">https://lagatar.in/palamu-ants-bite-the-hospitalized-elderly-patient-the-condition-of-the-elderly-is-critical/84269/">पलामू
: अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग मरीज को चींटियों ने काटा, वृद्ध की हालत गंभीर
झारखंड पुलिस ने दिनेश गोप समेत छह उग्रवादियों पर की है इनाम की घोषणा
पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप पर झारखंड पुलिस ने 25 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. इसके अलावा उसके अन्य साथियों पर भी पुलिस ने इनाम की घोषणा की है. तिलकेश्वर गोप उर्फ राजेश गोप पर दस लाख और एरिया कमांडर अजय पूर्ति अवधेश कुमार जायसवाल उर्फ अबोध कुमार जायसवाल उर्फ चुहा उर्फ बिहारी, शनिचर सुरीन और मंगरा लुगुन पर दो-दो लाख रुपये का इनाम रखा गया है. साथ ही झारखंड पुलिस द्वारा सभी उग्रवादियों की तस्वीर जारी करते हुए आम लोगों से इनके बारे में सूचना देने की अपील की गई है.
इसे भी पढ़ें-देवघर">https://lagatar.in/deoghar-the-relatives-of-the-deceased-created-a-ruckus-against-dr-prashant-kumar-gupta-demanding-compensation/84283/">देवघर
: डॉ. प्रशांत कुमार गुप्ता के खिलाफ मृतक के परिजनों ने किया हंगामा, कर रहे मुआवजे की मांग

Leave a Comment