में कोरोना से अब तक सात लाख मौतों की खबर, सात करोड़ लोग योग्य हैं, मगर नहीं ले रहे वैक्सीन
जानिए कौन- कौन इनामी उग्रवादी बचे है
दिनेश गोप सुप्रीमो : 25 लाख मार्टिन केरकेट्टा रीजनल कमांडर : 15 लाख तिलकेश्वर गोप जोनल कमांडर : 10 लाख आरिफ उर्फ शशिकांत जोनल कमांडर : 10 लाख बलराम लोहरा एरिया कमांडर : 02 लाख नोवेल सांडी एरिया कमांडर : 02 लाख संतोष कांडुलना एरिया कमांडर : 02 लाख सुजीत कुमार राम एरिया कमांडर : 02 लाख सुखराम गुड़िया : 01 लाख सैमुअल बूढ : 01 लाख इसे भी पढ़ें - Birthday">https://lagatar.in/birthday-special-asha-parekh-was-the-most-expensive-actress-of-the-60-70s-did-not-marry-because-of-failure-in-love/">BirthdaySpecial : 60-70 दशक की सबसे महंगी अभिनेत्री थीं आशा पारेख, प्रेम में असफल होने के कारण नहीं की शादी
पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के नक्सली ज्यादा गिरफ्तार हुए हैं
झारखंड में कई नक्सली संगठन सक्रिय हैं. इन सभी नक्सली संगठनों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. राज्य में सक्रिय अन्य नक्सली संगठनों की तुलना में सबसे अधिक पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के नक्सली गिरफ्तार हुए हैं. इसके बाद भाकपा माओवादी के नक्सली गिरफ्तार हुए हैं. पिछले 19 महीनों में यानि 2020 जनवरी से 2021 जुलाई तक कई जिलों से नक्सली संगठनों के कुल 710 नक्सली गिरफ्तार हुए. जिनमें सबसे अधिक पीएलएफआइ के 277, भाकपा माओवादी के 258, टीपीसी के 126, जेजेएमएपी के 36, जेपीसी 11 और एसजेएमएम के 2 नक्सली गिरफ्तार हुए हैं. इसे भी पढ़ें - मोरहाबादी">https://lagatar.in/deployment-of-a-large-number-of-police-force-in-morhabadi-ground-will-keep-an-eye-on-the-performance-of-assistant-policemen/">मोरहाबादीमैदान में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती, सहायक पुलिसकर्मियों के प्रदर्शन पर रखेगी नजर
सुरक्षाबलों के रडार पर है दिनेश गोप
पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप पर सरकार ने 25 लाख का इनाम रखा है. खूंटी के कर्रा के दिनेश पर दर्जनों मामले दर्ज हैं. ये मामले झारखंड के साथ ओडिशा में दर्ज किये गये हैं. दिनेश गोप के दस्ते के संतोष कंडुलना बंदगांव के केड़के का रहने वाला है और उस पर दो लाख का इनाम है. पीएलएफआई उग्रवादी शनिचर सुरीन और जिदन गुड़िया की मुठभेड़ में मौत और हरि सांडी पूर्ति उर्फ मोदी, अजय पूर्ति सहित कई उग्रवादियों की गिरफ्तारी के बाद संगठन की कमर टूट गई है. इसके बाद से ही सुरक्षाबलों के रडार पर दिनेश गोप है. इसे भी पढ़ें - मोदी">https://lagatar.in/bidens-made-in-india-gandhi-gift-to-modi/">मोदीको बाइडन की ‘मेड इन इंडिया’ गांधी सौगात ! [wpse_comments_template]
Leave a Comment