Chaibasa : PLFI का एरिया कमांडर हरिसिंह उर्फ मोदी दस्ते के छह उग्रवादी कारबाइन के साथ गिरफ्तार हुआ है. एसपी अजय लिंडा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए सभी उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. वहीं पीएलएफआई का एरिया कमांडर हरिसिंह सांडीपूर्ति उर्फ मोदी समेत दस्ता के कई अन्य सदस्य भागने में सफल रहे. इस दौरान पुलिस ने छह उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार उग्रवादियों में मंका सालुकी उर्फ एतवा सालुकी, सनिका बोदरा उर्फ पंका, सुदर्शन सोय उर्फ टाटू, शिवा कुमार बोदरा, डेवरा हेम्ब्रम उर्फ हजरा हेम्ब्रम और संजय बोदरा शामिल हैं.
दस्ते के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था एरिया कमांडर हरिसिंह
एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई का एरिया कमांडर हरिसिंह सांडीपूर्ति उर्फ मोदी अपने दस्ते के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. जिसको लेकर सभी टेबो थाना क्षेत्र के ग्राम गवई के होरोगदा टोला के पास इकट्ठा हुए हैं. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी ने एक टीम का गठन किया. गठित टीम ने होरोगदा पहाड़ी पर सर्च ऑपरेशन चलाया. पुलिस को देखते ही पीएलएफआई का एरिया कमांडर हरिसिंह सांडीपूर्ति उर्फ मोदी समेत दस्ते के कई सदस्य जंगल का लाभ उठाकर भाग निकले. गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से पुलिस ने एक देसी कारबाइन, 9एमएम का 10 जिंदा गोली, पीएलएफआई का पर्चा एवं लेवी रसीद, 4 मोबाइल फोन, कई गाड़ियों की चाबियां समेत दैनिक उपयोग के कई सामान बरामद किये हैं.