Search

झारखंड में आर्म्ड फोर्स की दुर्दशा-2: 140 पिकेट में सिर्फ 56 से 60 पिकेट का निरीक्षण

Saurav singh Ranchi : झारखंड पुलिस में आर्म्ड फोर्स की हालत खराब है. दुर्दशा वाली स्थिति है. बात चाहे झारखंड आर्म्ड पुलिस (JAP) की हो या फिर इंडिया रिजर्व बटालियन (IRB), SIRB या स्टेट इंडस्ट्रीयल सिक्यूरिटी फोर्स (SISF) की. सब जगह स्थिति दुर्दशा वाली ही है. जैप, आइआरबी, SIRB और SISF की कुल 21 बटालियन के जवानों को नक्सल प्रभावित और इंडस्ट्रीयल इलाकों में बनाये गये करीब 140 पिकेटों पर तैनात किया गया है. स्थिति यह है कि बटालियनों में कमांडेंट के नहीं होने से पिकेटों के निरीक्षण का काम बंद हो गया है. पिछले एक साल के दौरान सिर्फ 56 से 60 पिकेटो का निरीक्षण हुआ है. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/the-plight-of-the-armed-forces-in-jharkhand-21-battalion-four-not-commandant-eight-charge-dependent/37709/">झारखंड

में आर्म्ड फोर्स की दुर्दशा-1 : कुल 21 बटालियन, 4 में कमांडेंट नहीं, आठ प्रभार के भरोसे

पिकेटों के निरीक्षण के आंकड़े ज्यादातर कागजों पर बन रहे

जानकारी के अनुसार पिकेटों में निरीक्षण के जो आंकड़े बन रहे हैं, वह ज्यादातर कागजों पर बन रहे है. नियमानुसार कमांडेंट को साल में एक बार हर पिकेट का निरीक्षण करना है. और वहीं पर रात भी बितानी है. जिस तरह से जिले के एसपी जैप, आईआरबी, SIRB और SISF बटालियन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. ऐसे में सवाल ये है कि वो मिले अतिरिक्त प्रभार पर कितना ध्यान दे पायेंगे. इससे साफ जाहिर होता है की जवानों सुविधाओं पर ध्यान रखनेवाला कोई नहीं है. केंद्र सरकार से राशि मिलने पर झारखंड सरकार ने नयी-नयी आर्म्ड फोर्स के बटालियन का गठन तो कर लिया है, लेकिन उनमें कामकाज सुचारु रूप से हो इसकी व्यवस्था करना भूल गई है. इसे भी पढ़ें - बैंक">https://lagatar.in/bank-strike-work-in-69-branches-of-jamtara-stalled-on-second-day-women-workers-took-out-rally/38109/">बैंक

हड़ताल- जामताड़ा की 69 शाखाओं में दूसरे दिन भी कामकाज ठप, महिला कर्मियों ने निकाली रैली

21 बटालियन चार में कमांडेंट नहीं, आठ प्रभार के भरोसे

झारखंड में आर्म्ड फोर्स की 21 बटालियन चार में कमांडेंट नहीं है और आठ के कमांडेंट का पद प्रभार के भरोसे चल रहे है. जिस बटालियन में कमांडेंट के पद खाली हैं, उसमें जैप- 8 पलामू, आईआरबी- 1 जामताड़ा, आईआरबी- 8 गोड्डा और आईआरबी- 10 पलामू शामिल है. जिन 8 बटालियनों में कमांडेंट नहीं हैं, लेकिन काम चलाने के लिये किसी एसपी रैंक के अफसर को कमांडेंट का प्रभार दिया गया है, उनमें जैप -4 बोकारो और एसआईएसएफ का प्रभार बोकारो एसपी को है. जैप -7 हजारीबाग का प्रभार हजारीबाग एसपी को है. आईआरबी -3 चतरा का प्रभार चतरा एसपी को है. आईआरबी- 4 लातेहार का प्रभार लातेहार एसपी को  है. आईआरबी -9 गिरिडीह का प्रभार गिरिडीह एसपी को  है. एसआईआरबी -1 दुमका का प्रभार दुमका एसपी को है. और एसआईआरबी -2 खूंटी का प्रभार खूंटी एसपी को दिया गया है. इसे भी पढ़ें - बंगाल">https://lagatar.in/bjp-confused-about-caa-in-bengal-and-assam/38106/">बंगाल

और असम में भाजपा सीएए को लेकर भ्रमित

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp