Kolkata : विपक्षी दलों का नया गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस(INDIA) बनने के साथ ही प्रधानमंत्री पद के लिए मारामारी शुरू हो गयी है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान के बाद कि कांग्रेस को पद(पीएम) में दिलचस्पी नहीं है, पीएम पद के नये दावेदार खड़े हो गये हैं. नयी खबर यह है कि तृणमूल कांग्रेस ने प्रधानमंत्री पद के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम उछाल दिया है.
">https://lagatar.in/category/desh-videsh/"> नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
खड़गे ने कहा था, हम सत्ता के लिए यह सब नहीं कर रहे हैं
टीएमसी नेता शताब्दी रॉय ने सीएम बनर्जी का नाम पीएम रेस में शामिल करा दिया है, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान का उल्लेख करते हुए शताब्दी रॉय कहा कि ऐसे में हम चाहेंगे कि ममता बनर्जी को पीएम पद की उम्मीदवार बनाया जाये. खड़गे ने कहा था कि हम सत्ता के लिए यह सब नहीं कर रहे हैं. हमारा संकल्प मोदी को सत्ता से हटाने के लिए है. बता दें कि मंगलवार को 26 दलों की ओर से इसे लेकर सामूहिक संकल्प जारी कर दिया गया.
INDIA नाम रखने का सुझाव राहुल गांधी ने दिया
बैंगलुरु बैठक पर नजर डालें, तो एक-दूसरे पर अक्सर निशाना साधनेवाले टीएमसी और कांग्रेस यहां एकजुटता का प्रदर्शन करते नजर आये. खबरों के अनुसार नये गठबंधन के नाम INDIA रखने का सुझाव कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा दिया गया था. सूत्रों के अनुसार इस पर सीएम बनर्जी से राय ली गयी थी. और अंतत: टीएमसी सुप्रीमो ने ही नाम(INDIA) को सभी दलों के समक्ष रखा.जानकारी के अनुसार बिहार के सीएम नीतीश कुमार समेत वाम दल के कुछ नेताओं ने इस नाम पर असहमति जताई थी, लेकिन अधिकतर दल INDIA पर सहमत नजर आये.
दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई
मंगलवार को बैठक के दौरान दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी लोकसभा सीटों पर विपक्ष की ओर से साझा उम्मीदवार उतारने का पक्ष रखा. कई दल इस प्रस्ताव के समर्थन में थे, लेकिन अधिकतर ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध ली. यानी गठबंधन के नेता को लेकर स्थिति पूरी तरह से साफ नहीं है. कहा जा रहा है कि विपक्ष कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी गठबंधन की कमान सौंपने पर विचार कर रहा है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment