Search

प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन सदर अस्पताल में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का किया उद्घाटन

Jamshedpur : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड से ऑनलाईन गुरुवार को सदर अस्पताल में पीएम केयर फंड से बने पीएसए प्लांट का उद्घाटन किया. इस दौरान जमशेदपुर के सासंद विद्युतवरण महतो और डीसी सूरज कुमार उपस्थित थे. प्रधानमंत्री के ऑनलाईन उद्घाटन करने के बाद सांसद विद्युतवरण महतो ने अस्पताल परिसर में बने पीएसए प्लांट का फीता काटकर प्लांट को शुरू किया. समारोह में सांसद ने कहा कि पिछली कोविड लहर में ऑक्सीजन की कमी के कारण देश भर में काफी भयावह दृश्य देखने को मिला. इसलिए तीसरी संभावित लहर की आंशका को देखते हुए प्रधानमंत्री ने सदर सहित 36 जगहों पर पीएम केयर फंड से बने पीएसए प्लांट का उद्घाटन किया. https://www.youtube.com/watch?v=QRa1PRHc4RE&t=5s

साकची में पुराने केएसमएस और ग्रेजुएट कॉलेज भवन में जल्द लगाए जांएगे 500 बेड

डीसी सूरज कुमार ने कहा कि सदर अस्पताल में पहले 50 ऑक्सीजन बेड से शरुआत की गई थी, जिसे बढ़ा कर 140 बेड कर दिया गया. अब पीएम केयर फंड के तहत यहां बने पीएसए प्लांट से 1000 लीटर प्रति मिनट के हिसाब से ऑक्सीजन की सप्लाई संभव है. इससे अतिरिक्त 200 बेड और अति गंभीर बीमार मरीजों के लिए 150 बेड पर ऑक्सीजन सप्लाई हो सकती है. साकची में पुराने केएसमएएस और ग्रेजुएट कॉलेज भवन में 500 बेड लगाने की तैयारी की जा रही है, ताकि कोविड की तीसरी संभावित लहर में जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था किसी भी तरह से नाकाम न रहे. कार्यक्रम में डीटीओ दिनेश रंजन, डीआरडीए डायरेक्टर सौरभ कुमार सिन्हा, जिला परिषद के उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह सहित अस्पताल के डॉक्टर व सभी स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद थे. जमशेदपुर पूर्वी, घाटशिला, बहरागोड़ा, जुगसलाई और पोटका के विधायक को भी कार्यक्रम में शामिल होने की सूचना दी गई थी, लेकिन वे नहीं आए. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp