Ranchi: कोरोना के हालात और रांची की स्वास्थ्य व्यवस्था की जानकारी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को रिम्स और सदर अस्पताल के चिकित्सकों से बातचीत की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी डॉक्टरों से रूबरू हुए. इस दौरान पीएम ने मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली. वहीं कोरोना काल में भारत सरकार के द्वारा दिए गए उपकरणों के उपयोगिता की भी जानकारी चिकित्सकों से ली.
राजधानी रांची में कोरोना के संक्रमण की समीक्षा
प्रधानमंत्री मोदी ने रांची में कोरोना के संक्रमण की स्थिति की जानकारी चिकित्सकों से ली. वहीं संक्रमितों को मिलने वाली स्वास्थ सुविधाओं की जानकारी भी ली.
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच रिम्स की व्यवस्था में हुआ सुधार
रिम्स के डॉक्टरों ने बताया पहले 100 बेड के साथ रिम्स में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज शुरू किया गया था. संक्रमण के बढ़ते मामले के बीच बेड की संख्या बढ़ाकर एक हजार के करीब कर दी गई है. वहीं रिम्स में करीब 200 ICU बेड 100 वेंटिलेटर मशीन भी लगाए गए हैं. भारत सरकार एनआरएचएम के द्वारा मिले सहयोग से सभी हाई फ्लो और वेंटिलेटर मशीन की सुविधा लोगों तक पहुंचाई जा रही है.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान इनकी रही उपस्थिति
रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप, डॉ प्रदीप भट्टाचार्य, डॉ प्रभात कुमार, डॉ ऋषि गुड़िया, डॉ अजीत डुंगडुंग, और डॉ निशित एक्का मौजूद रहे. वहीं सदर अस्पताल से डॉ विमलेश सिंह और डॉ विकास गुप्ता मौजूद थे.