इसे भी पढ़ें : दिल्ली">https://lagatar.in/when-will-farmers-vacate-delhi-border-united-kisan-morcha-meeting-tomorrow-decision-will-be-taken/">दिल्लीकिसानों को हमेशा समस्याओं में उलझाए रखना ही कुछ राजनीतिक दलों का आधार रहा है।
ये समस्याओं की राजनीति करते हैं और हम समाधान की राष्ट्रनीति करते हैं। केन-बेतवा लिंक का समाधान भी हमारी ही सरकार ने निकाला है, सभी पक्षों से संवाद करके रास्ता निकाला है: PM @narendramodi">https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw">@narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) November">https://twitter.com/PMOIndia/status/1461640337856688128?ref_src=twsrc%5Etfw">November
19, 2021
बार्डर कब खाली करेंगे किसान? संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक कल, होगा फैसला
पानी की समस्या अब दूर होने जा रही है
महोबा में आयोजित रैली में पीएम मोदी ने कहा कि बुंदेलखंड में अब कभी भी विकास परियोजनाओं पर ब्रेक नहीं लगेगा. उन्होंने जोर दिया कि यहां की पानी की समस्या अब दूर होने जा रही है. कहा कि हर किसी को पानी को हमेशा सर्वाधिक प्राथमिकता देनी चाहिए. आरोप लगाया कि पिछली सरकारों ने ऐसा नहीं किया, इस वजह से जब भी बुंदेलखंड की बेटी शादी करती थी, तो हमेशा ऐसी जगह जाना चाहती थी जहां पानी की ठीक व्यवस्था रहे. पीएन ने विश्वास जताया कि अगर उनकी सरकार को और मौका दिया गया तो बुंदेलखंड को भी तेज गति से विकास करने वाला शहर बना दिया जायेगा. पीएम ने कहा कि उन्होंने कच्छ(गुजरात) में ऐसा कर दिखाया है. कहा कि वहां भी पानी की समस्या थी. वहां भी पलायन होता था. लेकिन उन्होंने ठोस नीति के दम पर परिवर्तन लाया. अब प्रधानमंत्री वहीं मॉडल बुंदेलखंड में लागू करना चाहते हैं. इसे भी पढ़ें : कृषि">https://lagatar.in/with-the-return-of-agriculture-law-the-political-equation-in-punjab-is-expected-to-change-bjp-akali-dal-captain-amarinder-will-come-together/">कृषिकानून की वापसी से पंजाब में सियासी समीकरण बदलने के आसार, भाजपा, अकाली दल, कैप्टन अमरिंदर आयेंगे साथ!
माफियाओं ने यहां के संसाधनों का दुरुपयोग किया
नयी जल परियोजना पर पीएम ने कहा कि आज मैं आप बुंदेलखंडी भाइयों बहनों को बहुत बड़ी सौगात देने आया हूं. तीन हजार करोड़ से ज्यादा लागत से बनी इन परियोजनाओं से हमीरपुर, ललितपुर बांदा के लाखों किसान परिवारों को लाभ मिलेगा. लाखों लोगों को पीने का पानी मिलेगा. पीढ़ियों के इंतज़ार आज खत्म हो गया. इस क्रम में पीएम ने विपक्ष पर हमलावर होते हुए कहा कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश की सरकारों ने इस क्षेत्र का दोहन किया, माफियाओं ने यहां के संसाधनों का दुरुपयोग किया, अब कैसे इनपर बुलडोज़र चल रहा है. ये लोग कैसे भी शोर मचा लें लेकिन काम नहीं रुकने वाला है. इन लोगों ने जैसा बर्ताव किया उसे बुंदेलखंड के लोग नही भूल सकते. जान लें कि पीएम मोदी आज झांसी भी जायेंगे. यहां वे राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व में हिस्सा लेंगे.कई आधुनिक हथियार सेना को सौंपेंगे. पीएम मोदी शाम में लखनऊ आयेंगे यहां वे 20-21 नवंबर को पुलिस मुख्यालय में होने वाली डीजीपी कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे. इसे भी पढ़ें : कृषि">https://lagatar.in/kangana-unhappy-on-the-return-of-agricultural-laws-said-the-decision-is-unfair-sad-shameful-and-utterly-wrong/">कृषिकानूनों की वापसी पर कंगना नाखुश, कहा, फैसला अनुचित, दुखद, शर्मनाक और सरासर गलत
पीएम मोदी ने कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया
पीएम मोदी ने यहां कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इन परियोजनाओं से इस क्षेत्र में जल की कमी की समस्या को दूर करने में मदद मिलेगी और किसानों को राहत मिलेगी. पीएम मोदी ने जिन परियोजनाओं को शुरू किया, उनमें अर्जुन सहायक परियोजना, रतौली वियर परियोजना, भवानी बांध परियोजना और मझगांव-मिर्च छिड़काव परियोजना शामिल हैं. इनकी लागत 3250 करोड़ रुपये से भी अधिक है. बताया जा रहा है कि इस योजना के पूरे होने पर महोबा, हमीरपुर, बांदा और ललितपुर जिलों में लाखों किसानों को सिचाई के लिए पानी और पेयजल की समस्या दूर हो जायेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी के बुंदेलखंड दौरे को महत्वपूर्ण बताया. सीएम योगी ने बुंदेलखंड को वीरों की धरती बताते हुए कहा कि पीएम का ये दौरा नल-जल योजना के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है. पीएम मोदी ने अर्जुनबांध परियोजना का शुभारंभ किया.सेना को सौंपेंगे आधुनिक हथियार
पीएम मोदी झांसी में राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व में भी हिस्सा लेंगे. इस दौरान पीएम मोदी स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किए गए उपकरणों और हथियारों को सेनाओं को सौंपेंगे. पीएम मोदी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा बनाए गए लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर (LCH) को वायु सेना को, भारतीय स्टार्टअप द्वारा डिजाइन और विकसित किए गए ड्रोन/यूएवी को थल सेना को और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा बनाए गए आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट को नेवी को सौंपेंगे. इतना ही नहीं पीएम मोदी डिफेंस कॉरिडोर में 400 करोड़ रुपये की परियोजना का शिलान्यास करेंगे.रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर श्रद्धांजलि दी
पीएम मोदी ने झांसी के अपने दौरे से पहले रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, मैं रानी लक्ष्मी बाई को उनकी जयंती पर नमन करता हूं. वे भारत के इतिहास में अहम स्थान रखती हैं. उनकी बहादुरी को पीढ़ियों द्वारा कभी नहीं भुलाया जा सकता. मैं आज झांसी के अपने दौरे पर भारत के रक्षा क्षेत्र को बढ़ावा देने संबंधी कार्यक्रमों में हिस्सा लूंगा. इसके अलावा पीएम मोदी ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी. [wpse_comments_template]Watch LIVE https://t.co/552zmFPkHS
">https://t.co/552zmFPkHS">https://t.co/552zmFPkHS
— PMO India (@PMOIndia) November">https://twitter.com/PMOIndia/status/1461636248435494912?ref_src=twsrc%5Etfw">November
19, 2021
Leave a Comment