Search

112 नंबर पर पीएम मोदी और सीएम योगी को बम से उड़ाने की मिली धमकी, आला अधिकारियों की उड़ी नींद

UP : उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी के कई दौरे आयोजित किये जाने वाले है. इसी बीच यूपी पुलिस की डायल 112 नंबर पर आये एक मैसेज ने आला अधिकारियों की नींद उड़ा दी है. दरअसल इस मैसेज में लिखा गय़ा है कि पीएम मोदी और सीएम योगी को बम से उड़ा दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें - हल्की">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-slight-gains-sensex-up-148-points-indusind-bank-lost-6-point-26/">हल्की

तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 148 अंक मजबूत, इंडसइंड बैंक 6.26 फीसदी टूटा

मैसेज डायल 112 पर दिवाली के अगले दिन आया है.

रिपोर्ट के मुताबिक यह मैसेज डायल 112 पर दिवाली के अगले दिन आया है. यह मैसेज दीपक शर्मा नामक यूजर्स की ओर से भेजा गया है. मैसेज आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. बताया जा रहा है कि धमकी भरे मैसेज के साथ अभद्र टिप्पणी भी की गई थी. वहीं मैसेज के बाद आला अधिकारी की नींद उड़ गयी है. और पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. इसे भी पढ़ें -राज्यपाल">https://lagatar.in/governor-satya-pal-malik-supported-the-farmers-movement-said-if-there-is-a-problem-for-those-who-make-the-governor-i-will-resign/">राज्यपाल

सत्यपाल मलिक ने किसान आंदोलन का किया समर्थन, कहा- गवर्नर बनाने वालों को होगी दिक्कत तो दे दूंगा इस्तीफा

मैसेज भेजने वाला अकाउंट दीपक शर्मा नामक युवक का है

पुलिस ने मैसेज आने के बाद ट्विटर अकाउंट की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि जिस अकाउंट से मैसेज और अभद्र टिप्पणी की गई है. वो दीपक शर्मा नामक युवक का अकाउंट है. जो 4 नवंबर को ही बनाया गया है. पुलिस के सूत्रों के मुताबिक जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इसे भी पढ़ें -Bigg">https://lagatar.in/bigg-boss-15-double-elimination-shocked-the-family-vip-zone-opened-from-this-week/">Bigg

Boss 15 :  डबल एलिमिनेशन से घरवालों को लगा जोरदार झटका, इस हफ्ते से खुला वीआईपी जोन

16 नवबंर को पीएम पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन  करेंगे

बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पूरे यूपी में पीएम मोदी और सीएम योगी के कई कार्यक्रम है. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी 16 नवंबर से यूपी में लोकार्पण, शिलान्यास और उद्घाटन का काम शुरू करेंगे. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे. पीएम वहां पर एक रैली को भी संबोधित करेंगे. वहीं आला अधिकारियों के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मैसेज मिलने के बाद विभाग की टेंशन बढ़ा दी है. वहीं आला अधिकारी भी मामले की जांच में जुट गए हैं. इसे भी पढ़ें -दानापुर-मसौढ़ी">https://lagatar.in/palamu-express-collided-with-pickup-van-on-danapur-masaudhi-rail-section-driver-jumped-and-told-his-life/">दानापुर-मसौढ़ी

रेलखंड पर पिकअप वैन से टकराई पलामू एक्सप्रेस, ड्राइवर ने कुद कर बतायी जान [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp