Search

पीएम मोदी भारत शक्ति अभ्यास देखने पहुंचे, कहा, पोकरण भारत की आत्मनिर्भरता, विश्वास और आत्म गौरव का गवाह बन गया

  Jaipur :  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  और  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज  मंगलवार को भारत शक्ति अभ्यास देखने राजस्थान के पोकरण फायरिंग रेंज पहुंचे. इस अभ्यास के दौरान तीनों सेनाओं के स्वदेश निर्मित रक्षा उपकरणों की शक्ति का प्रदर्शन किया. तीनों सेनाओं ने स्वदेशी रक्षा क्षमताओं का लगभग 50 मिनट तक प्रदर्शन किया.         नेशनल">https://lagatar.in/category/desh-videsh/#google_vignette">नेशनल

खबरों के लिए यहां क्लिक करें  

भारत ने स्वदेशी रक्षा उपकरणों की उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया  

भारत ने अपने स्वदेशी रक्षा उपकरणों की उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया.  हल्के लड़ाकू विमान तेजस ने आसमान में गर्जना की और अत्याधुनिक हल्के हेलीकॉप्टर एमके-4 ने उड़ान भरी, जबकि मुख्य लड़ाकू टैंक अर्जुन और के-9 वज्र, धनुष तथा सारंग तोपखाना प्रणालियों ने जमीन पर गोलाबारी की. पिनाक उपग्रह प्रणाली जैसे प्लेटफॉर्म और कई ड्रोन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा, ‘‘भारत शक्ति अभ्यास के दौरान आसमान में विमान की गर्जना और जमीन पर प्रदर्शित किया गया पराक्रम नये भारत का आह्वान है. उन्होंने याद किया कि यह पोकरण ही था जहां अतीत में भारत का परमाणु परीक्षण किया गया. मोदी ने कहा, पोकरण भारत की आत्मनिर्भरता, विश्वास और आत्म-गौरव का गवाह बन गया है.  

30 से अधिक देशों के प्रतिनिधि पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में भारत शक्ति अभ्यास  देखने पहुंचे

प्रधानमंत्री मोदी के साथ 30 से अधिक देशों के प्रतिनिधि पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में भारत शक्ति अभ्यास  देखने पहुंचे.  इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि आज हमारा पोकरण एक बार फिर भारत की आत्मनिर्भरता, भारत के आत्मविश्वास और भारत के आत्मगौरव की त्रिवेणी का साक्षी बन रहा है.   यही पोकरण है, जो भारत की परमाणु शक्ति का साक्षी रहा है और यहीं पर हम आज स्वदेशीकरण से सशक्तिकरण का दम भी देख रहे हैं.

दस वर्षों में भारत को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए अथक प्रयास हुए

कहा कि पिछले दस वर्षों में भारत को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए अथक प्रयास हुए हैं. पीएम मोदी ने कहा, आने वाले वर्षों में जब हम दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनेंगे, तो  उसमें राजस्थान की बहुत बड़ी भूमिका होने वाली है. कभी भारत दुनिया का सबसे बड़ा डिफेंस इम्पोर्टर हुआ करता था. जबकि आज भारत डिफेंस सेक्टर में भी एक बड़ा निर्यातक बनता जा रहा है. आज भारत का डिफेंस एक्सपोर्ट 2014 की तुलना में 8 गुना से ज्यादा बढ़ गया है.पीएम मोदी का कहना था कि 10 वर्षों में भारत ने अपना एयरक्राफ्ट कैरियर बनाया है, C295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट भारत में बन  रहे हैं. आधुनिक इंजन का निर्माण भी होने वाला है. उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में डिफेंस कॉरीडोर बन रहे हैं [wpse_comments_template]