Search

सिख पगड़ी, काले चश्मे के नये अंदाज में NCC की रैली में पीएम मोदी, कहा, आपको ही भारत को 2047 तक लेकर जाना है

NewDelhi :  गणतंत्र दिवस के बाद होने वाली NCC की रैली दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड में आयोजित की गयी. सिख पगड़ी पहने पीएम मोदी को NCC कैडेट्स ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. बता दें कि 1953 से यह रैली हर साल होती आयी है. पीएम ने रैली में 1000 NCC कैडेट्स के मार्च पास्ट की सलामी ली. बता दें कि देश के 17 प्रदेश महानिदेशालयों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से 380 लड़कियों एवं 500 सहायक स्टाफ सदस्यों समेत लगभग 1000 कैडेट्स करियप्पा ग्राउंड स्थित एनसीसी कैंप का हिस्सा हैं.   इस दौरान एनसीसी कैडेट्स ने जमीन और हवा में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.  भाजपा सांसद रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला ने भी NCC रैली में हिस्सा लिया.  रवि ने ट्विटर पर फोटो शेयर की. इसे भी पढ़ें  : शर्मनाक">https://lagatar.in/shameful-vivek-vihar-gangrape-case-men-were-raping-women-were-provoking-nine-accused-arrested/">शर्मनाक

: विवेक विहार गैंगरेप केस, पुरुष कर रहे थे रेप,  उकसा रही थीं महिलाएं, नौ आरोपी गिरफ्तार

नशा युवाओं का जीवन तबाह कर देता है

एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मौदी ने बताया कि वे भी एनसीसी के सक्रिय सदस्य थे. इस क्रम में कहा कि हम सभी को भारत की जड़ों से जुड़ने की जरूरत है. हम आपके दृढ़ संकल्प और समर्थन से भारत का भविष्य बदल सकते हैं. युवाओं को नशे के प्रति जागरूक होने की सलाह देते हुए  पीएम मोदी ने कहा कि नशा युवाओं का जीवन तबाह कर देता है, हमें इसके खिलाफ लड़ने की जरूरत है.  उन्होंने कहा कि जिस स्कूल-कॉलेज में NCC हो, NSS हो वहां पर ड्रग्स कैसे पहुंच सकती है. आप कैडेट के तौर पर खुद ड्रग्स से मुक्त रहें और साथ ही साथ अपने कैंपस को भी ड्रग्स से मुक्त रखें. कहा कि आपके साथी, जो NCC-NSS में नहीं हैं, उन्हें भी इस बुरी आदत को छोड़ने में मदद करें. इसे भी पढ़ें  :  बंगाल">https://lagatar.in/tmc-is-planning-to-bring-a-censure-motion-against-bengal-governor-dhankhar-in-the-budget-session-of-parliament/">बंगाल

के राज्यपाल धनखड़ के खिलाफ संसद के बजट सत्र में  निंदा प्रस्ताव लाने की सोच रही टीएमसी

  मैं भी NCC का सक्रिय सदस्य था

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दो वर्षों में सीमावर्ती क्षेत्रों में एक लाख से अधिक नये कैडेट NCC में शामिल हुए हैं. मुझे गर्व है कि मैं भी एनसीसी का सक्रिय सदस्य था. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार एनसीसी को मजबूत करने के लिए कई कदम उठा रही है. रैली में बड़ी संख्या में गर्ल कैडेट्स ने भाग लिया, यह बदलाव आज भारत देख रहा है. मोदी ने कहा,  आज जितने भी युवक-युवतियां NCC में हैं या NSS में हैं, उसमें से ज्यादातर इस शताब्दी में ही पैदा हुए हैं.  आपको ही भारत को 2047 तक लेकर जाना है. इसलिए आपकी कोशिशें, आपके संकल्प, उन संकल्पों की सिद्धि, भारत की सिद्धि होगी, भारत की सफलता होगी.  इस दौरान एनसीसी कैडेट्स ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी. इसे भी पढ़ें  :  सुप्रीम">https://lagatar.in/supreme-court-revokes-suspension-of-12-bjp-mlas-from-maharashtra-considers-it-unconstitutional/">सुप्रीम

कोर्ट ने महाराष्ट्र के 12 भाजपा विधायकों का निलंबन रद्द किया, असंवैधानिक माना
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp