Raipur : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में 7,600 करोड़ रुपये की लागत वाली दस परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. रायपुर में मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ की सत्तारूढ़ कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य के विकास में उसका ‘पंजा’ आड़े आ रहा है. वह लोगों से ना सिर्फ उनका हक छीन रहा है, बल्कि राज्य को ‘लूट कर बर्बाद’ करने को आतुर भी है.
“Those stained with corruption are uniting,” PM Modi slams Congress from poll-bound Chhattisgarh
Read @ANI Story | https://t.co/xE1BsgBR72#PMModi #Congress #pmmodiinraipur #Chhattisgarh pic.twitter.com/rWp3hIOmHO
— ANI Digital (@ani_digital) July 7, 2023
परियोजनाओं के उद्घाटन से रोजगार के पर्याप्त अवसर पैदा होंगे
मोदी ने कहा कि राज्य के लोगों को उपहार मिल रहा है. क्योंकि इन परियोजनाओं से यहां रोजगार के कई नये अवसर भी पैदा होंगे. यहां के किसानों, खनिज संपदा से जुड़े उद्यमियों और अन्य लोगों को लाभ होगा. यहां साइंस कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया व जिनकी आधारशिला रखी गयी, उनसे रोजगार के पर्याप्त अवसर पैदा होंगे और राज्य के लोगों का जीवन आसान होगा.
छत्तीसगढ़ के लोगों को भाजपा ही समझती है
मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ वह राज्य है, जिसके निर्माण में भाजपा की प्रमुख भूमिका रही है. भाजपा ही छत्तीसगढ़ के लोगों को समझती है, उनकी जरूरतों को जानती है…अगले 25 साल छत्तीसगढ़ के विकास के लिए बहुत ही अहम हैं, लेकिन इसके विकास के सामने एक बहुत बड़ा पंजा दीवार बनकर खड़ा हो गया है. ये कांग्रेस का पंजा है, जो आपसे आपका हक छीन रहा है. इस पंजे ने ठान लिया है कि वह छत्तीसगढ़ को लूट-लूट कर बर्बाद कर देगा. कांग्रेस का चुनाव चिह्न हाथ का पंजा है.
कांग्रेस ने सिर्फ बड़े-बड़े दावे किये
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि गंगा जी की झूठी कसम खाने का पाप कांग्रेस ही कर सकती है. याद कीजिए गंगा जी को साक्षी मानकर इन्होंने एक घोषणा पत्र जारी किया था और दावा किया था कि 10 दिन के भीतर ये कर देंगे वो कर देंगे… तब कांग्रेस ने बड़ी-बड़ी बातें कही थी. लेकिन आज घोषणा पत्र की याद दिलाते ही कांग्रेस की याददाश्त चली जाती है. उन्होंने कहा कि जहां भी बुनियादी ढांचा कमजोर था, वहां विकास देर से पहुंचा, इसलिए भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार उन क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे का विकास कर रहे हैं जो विकास की दौड़ में पिछड़ गये थे.
एक करोड़ 60 लाख से ज्यादा जनधन बैंक खाते खोले गये
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में छत्तीसगढ़ में 3,500 किलोमीटर की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं स्वीकृत की गयी, जिनमें से 3,000 किलोमीटर की परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं और ये परियोजनाएं आदिवासी बहुल क्षेत्रों में सुविधाओं व विकास की एक नयी यात्रा शुरू करेंगी. मोदी ने कहा कि केंद्र पिछले कई दशकों से अन्याय झेल रहे और सुविधाओं की कमी से जूझ रहे लोगों को आज आधुनिक सुविधाएं मुहैया करा रहा है. भारत सरकार के प्रयासों से छत्तीसगढ़ में एक करोड़ 60 लाख से ज्यादा जनधन बैंक खाते खोले गये हैं. इन खातों में छह हजार करोड़ रुपये जमा हैं. यह श्रमिकों और मजदूरों का पैसा है. जनधन खातों से उन्हें केंद्र की परियोजना से सीधे मदद मिल पा रही है.
किसी सरकार ने रेहड़ी पटरी वालों की नहीं ली सुध
प्रधानमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोजगार मिले, इसके लिए भी केंद्र सरकार काम कर रही है. भारत सरकार ने छोटे उद्योगों को मदद देने के लिए भी विशेष योजना चलायी है. इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के दो लाख उद्यमियों को पांच हजार करोड़ रुपये की मदद दी गयी है. अपने संबोधन में मोदी ने कहा कि इससे पहले किसी सरकार ने रेहड़ी पटरी वालों की सुध नहीं ली, इसलिए वे गांव से जाकर शहरों में काम करते हैं. लेकिन केंद्र सरकार ने रेहड़ी पटरी वालों के लिए भी योजनाएं बनायी हैं.
पीएम मोदी ने दस परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया
बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर में करीब 7,600 करोड़ रुपये की लागत वाली दस परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने आज राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के 33 किलोमीटर लंबे रायपुर-कोडेबोड़ खंड के चार लेन, एनएच-130 के 53 किलोमीटर लंबे लंबे रायपुर-कोडेबोड़ खंड के चार लेन, एनएच-130 के 53 किलोमीटर लंबे चार लेन वाले बिलासपुर-पथरापाली खंड की आधारशिला रखी. इसके अलावा प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत मोदी लाभार्थियों को 75 लाख कार्डों के वितरण की भी शुरुआत की. साथ ही अंतागढ़ (कांकेर जिला) से रायपुर के लिए एक नई ट्रेन को हरी झंडी दिखायी. प्रधानमंत्री कोरबा में 136 करोड़ रुपये की लागत से बने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के एक एपलीजी बॉटलिंग प्लांट का लोकार्पण किया.
Leave a Reply