Ahmedabad : पीएम मोदी ने आज शनिवार 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर गुजरात के नवसारी जिले के वांसी बोरसी गांव में आयोजित लखपति दीदी कार्यक्रम में शामिल हुए और बातचीत की. प्रधानमंत्री के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल भी मौजूद थे. पीएम ने लखपति दीदियों को लखपति दीदी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. एक बात और कि पीएम ने हाल ही में घोषणा की थी कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाएं उनका अकाउंट सभालेंगी. आज पीएम मोदी ने अपना वादा पूरा किया. कहा, महिला दिवस पर नारी शक्ति को नमन.
Since morning, you’ve all seen inspiring posts by extraordinary women sharing their own journeys and inspiring other women. These women belong to different parts of India and have excelled in different areas, but there’s one underlying theme – the prowess of India’s Nari Shakti.…
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2025
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi being felicitated at the Lakhpati Didi program at Vansi-Borsi in Navsari, Gujarat where he will address over 1.1 lakh women during the event. pic.twitter.com/MMmNAJqVYr
— ANI (@ANI) March 8, 2025
International Women’s Day: Six exceptional women share remarkable journeys with nation on PM Modi’s X handle
Read @ANI Story | https://t.co/SXrokemFlU#InternationalWomensDay #PMModi #WomensDay pic.twitter.com/gy6KgT3vwn
— ANI Digital (@ani_digital) March 8, 2025
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives at the Lakhpati Didi program at Vansi-Borsi in Navsari, Gujarat where he will address over 1.1 lakh women during the event. pic.twitter.com/MYjMbZLGjp
— ANI (@ANI) March 8, 2025
#WATCH | Gujarat: Prime Minister Narendra Modi interacts with Lakhpati Didis in Navsari.
(Source: DD News) pic.twitter.com/qCCe4Ayu0f
— ANI (@ANI) March 8, 2025
महिलाएं भारत के अलग-अलग हिस्सों से हैं और उन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्टता हासिल की है
उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया. सुबह से ही आप सभी ने असाधारण महिलाओं द्वारा अपने सफ़र को साझा करने और अन्य महिलाओं को प्रेरित करने वाले प्रेरक पोस्ट देखे हैं. ये महिलाएं भारत के अलग-अलग हिस्सों से हैं और उन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्टता हासिल की है, लेकिन एक अंतर्निहित विषय है. भारत की नारी शक्ति का कौशल. उनका दृढ़ संकल्प और सफलता हमें महिलाओं की असीम क्षमता की याद दिलाती है. आज और हर दिन, हम एक विकसित भारत को आकार देने में उनके योगदान का जश्न मनाते हैं.
हमें जीरो से हीरो बनाने के लिए हम पीएम नरेंद्र मोदी की बहुत आभारी हैं
लखपति दीदी सम्मेलन शामिल मीनाबेन विजयकुमार ने कहा कि पहले हम 10 महिलाएं मिलकर राखियां और पतंग बनाती थीं. लेकिन एसएचजी (स्वयं सहायता समूह) और एनआरएलएम (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन) कर्मचारियों की मदद से अब हम 45 महिलाएं मिलकर काम करती हैं. पहले हम 1.5 लाख की पतंगें बनाती थीं और अब हमारा सालाना टर्नओवर 30 लाख है और मुनाफा 12 लाख है. हम लखपति दीदी बन गयी हैं. हमें जीरो से हीरो बनाने के लिए हम पीएम नरेंद्र मोदी की बहुत आभारी हैं.
सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से महिला पुलिसकर्मियों के हाथों में है : प्रधानमंत्री मोदी के गुजरात दौरे के दौरान आज उनकी सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से महिला पुलिसकर्मियों के हाथों में है. हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक, हर जगह महिला पुलिसकर्मी ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा संभाला. कहा गया कि यह अभूतपूर्व कदम न केवल नारी शक्ति का सम्मान है, बल्कि देश में महिलाओं की बढ़ती भूमिका का भी प्रतीक है.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3