New Delhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार को दूसरे दिन सेमीकॉन इंडिया 2025 में शामिल हुए. कार्यक्रम दिल्ली के यशोभूमि (इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर) में आयोजित था.
Semicon India 2025: PM @narendramodi receives first made-in-India chip 'Vikram'; industry leaders hail nation’s role in global ecosystemhttps://t.co/fbfgpbtsGb
— PMO India (@PMOIndia) September 3, 2025
via NaMo App pic.twitter.com/j60DuMSMPB
बता दें कि कल मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने सेमीकॉन इंडिया-2025 का उद्घाटन किया था.उन्होंने कहा था कि दुनिया भारत पर भरोसा करती है. भारत देश के साथ सेमीकंडक्टर का भविष्य बनाने के लिए तैयार है.
यह जानना जरूरी है कि सेमीकंडक्टर की दुनिया में मुहावरा है कि तेल काला सोना था, लेकिन चिप्स डिजिटल हीरे हैं. इस मुहावरे पर प्रधानमंत्री ने कहा कि तेल ने पिछली सदी को आकार दिया. दुनिया का भाग्य तेल के कुओं से तय होता रहा है. कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में देशों की ताकत इस बात पर निर्भर करती है कि उनके कुओं से कितना पेट्रोलियम निकाला गया.
पीएम ने कहा कि लेकिन अब 21वीं सदी की ताकत अब छोटी चिप में केंद्रित है. आकार में छोटी होने के बावजूद इसमें वैश्विक प्रगति को तेजी से आगे बढ़ाने की क्षमता हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि वैश्विक सेमीकंडक्टर बाजार 600 अरब डॉलर तक जा पहुंचा है. भविष्य में इसके 1 ट्रिलियन डॉलर को पार करने की उम्मीद है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जिस गति से भारत सेमीकंडक्टर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, इस 1 ट्रिलियन डॉलर के बाजार में भारत की महत्वपूर्ण हिस्सेदारी होगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment