सरकार ने बढ़ाया CBI और ED निदेशक का कार्यकाल, तो कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने SC में लगायी गुहार
सरकार पैसे वापस लाती है तो ज्यादा चर्चा नहीं होती
प्रधानमंत्री मोदी ने वित्त मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ फाइनैंशियल सर्विसेज द्वारा आयोजित क्रिएटिंग सिनर्जिज फॉर सीमलेस क्रेडिट फ्लो एंड इकोनॉमिक ग्रोथ पर कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि जब बैंकों से पैसे लेकर कोई भाग जाता है तो काफी चर्चा होती है, लेकिन जब सरकार पैसे वापस लाती है तो ज्यादा चर्चा नहीं होती. इस क्रम में पीएम ने कहा, हम यह भी महसूस करते हैं कि बैंकों की Financial Health अब काफी सुधरी हुई स्थिति में है. पीएम ने इस Phase को भारत के बैंकिंग सेक्टर का एक बड़ा milestone करार दिया. कहा कि 2014 के पहले की जितनी भी परेशानियां थीं, चुनौतियां थीं हमने एक-एक करके उनके समाधान के रास्ते तलाशे हैं. इसे भी पढ़ें : एयर">https://lagatar.in/air-asia-india-will-be-merged-with-air-india-express-tata-sons-starts-merger-work/">एयरइंडिया एक्सप्रेस और एयर एशिया इंडिया का होगा विलय, टाटा संस ने मर्जर की कवायद शुरू की
पहले की सरकारों में कुछ लोग बैंकों को अपना मानने लगे थे
पूर्व की सरकार पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा. पहले की सरकारों में कुछ लोग बैंकों को अपना मानने लगे थे. लेकिन हमारी सरकार में 5 लाख करोड़ रुपये की हुई रिकवरी हुई है. पांच सालों में NPAभी घटा है. उन्होंने कहा कि हमने NPAs की समस्या को एड्रेस किया, बैंकों को recapitalize किया, उनकी ताकत को बढ़ाया, साथ ही IBC (Insolvency & Bankrupty Code) जैसे reforms लेकर आये. कहा कि अनेक कानूनों में सुधार किये गये. इसे भी पढ़ें : सिडनी">https://lagatar.in/pm-said-in-sydney-dialogue-digital-age-is-changing-everything-cautions-youth-about-cryptocurrencies/">सिडनीडायलॉग में बोले पीएम, डिजिटल युग सब कुछ बदल रहा, क्रिप्टोकरेंसी को लेकर युवाओं को किया सावधान
Leave a Comment