NewDelhi : पीएम मोदी ने गुरुवार को गुजरात के कच्छ में सीमा सुरक्षा बल, सेना, नौसेना और वायुसेना के जवानों के साथ दिवाली का त्यौहार मनाया. पीएम ने जवानों को मिठाई खिलाई. जान लें कि पीएम मोदी ने पिछले 11 साल में सर्वाधिक चार बार जम्मू-कश्मीर में जवानों के बीच दिवाली मनाई है. इससे पूर्व पीएम मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 149वीं जयंती और एकता दिवस पर गुजरात के केवड़िया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचे.
सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर मेरा प्रणाम
वहां उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धा सुमन अर्पित किये. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया… भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर मेरा प्रणाम. देश की एकता और संप्रभुता की रक्षा उनके जीवन की सर्वोच्च प्राथमिकता थी. उनका व्यक्तित्व और कार्य हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा. पीएम इस अवसर पर आयोजित परेड में शामिल हुए. भारतीय वायुसेना के सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम के एयर शो में सहभागिता निभाई.
राजनाथ सिंह ने वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का उद्घाटन किया
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तेजपुर से सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा और तवांग में मेजर रालेंग्नाओ बॉब खाथिंग के म्यूजियम ऑफ वेलोर का वर्चुअल उद्घाटन किया. इत क्रम में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने पोर्ट ब्लेयर में अंडमान-निकोबार कमांड में तैनात जवानों के साथ दिवाली मनाई. सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने अरुणाचल प्रदेश में तैनात जवानों के साथ और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने गुजरात के पोरबंदर में नौसेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई. वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने जम्मू-कश्मीर में तैनात जवानों के साथ दिवाली मनाई.