Search

पीएम मोदी ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया, हिमाचल में समीक्षा बैठक की

New Delhi : प्रधानमंत्री मोदी ने आज मंगलवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया.   जान लें कि पंजाब 1988 के बाद सबसे भयावह बाढ़ से जूझ रहा हैय  अधिकारियों ने जानकारी दी कि पीएम मोदी हिमाचल प्रदेश और पंजाब में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा के लिए एक दिवसीय दौरे पर हैं.  

 

 

वे पंजाब के  गुरदासपुर में जमीनी हालात पर समीक्षा बैठक करेंगे. खबरों के अनुसार प्रधानमंत्री गुरदासपुर में बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ-साथ राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और आपदा मित्र टीम से भी बातचीत करेंगे. बता दें कि पीएम मोदी हिमाचल प्रदेश का दौरा करने के बाद पंजाब पहुंचे हैं. 

 

 इससे पूर्व  पीएम ने  हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, सांसदों, नेताओं और अन्य अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की. उन्होंने  एक्स पर पोस्ट किया, हिमाचल   में आयी बाढ़ और लैंडस्लाइड में जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं.  केंद्र मौजूदा चुनौती से निपटने में राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करेगा.

 

पीएम नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के लिए 1,500 करोड़ रुपये और पंजाब के लिए 1,600 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की. साथ ही बाढ़ में मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.

 

जब पीएम दिल्ली से हिमाचल प्रदेश और पंजाब के लिए रवाना हो रहे थे तो प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, भारत सरकार आपदा की इस घड़ी में प्रभावित लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. 

 
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.  

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp