Hyderabad : पीएम मोदी आज बुधवार को तेलंगाना के करीमनगर में पहली बार अडानी-अंबानी का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने पूछा कि कांग्रेस ने अचानक अडानी-अंबानी को गाली देना बंद क्यों कर दिया. ऐसा चुनाव के समय पर ही क्यों हो रहा है. श्री मोदी यहां चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
For years, Congress के शहजादे दिन-रात एक ही माला जपते थे…’5 industrialists’, ‘Ambani’, ‘Adani’…
But since the elections are declared, they have stopped abusing Ambani, Adani…
Why?
I wish to ask the Shehzadey of Congress, how much black money have they recieved from… pic.twitter.com/fiAGe0m3qG
— BJP (@BJP4India) May 8, 2024
पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आपने देखा होगा कि कांग्रेस के शहजादे (राहुल गांधी) पिछले पांच वर्षों से सुबह उठते ही माला जपना शुरू करते थे. कहा कि जबसे उनका राफेल वाला मामला फ्लॉप हो गया, तबसे नयी माला जपनी शुरू कर दी है. नयी माला है….पांच उद्योगपति, पांच उद्योगपति. फिर धीरे-धीरे अंबानी-अडानी रटने लगे, लेकिन जबसे लोकसभा चुनाव घोषित हुए हैं, अंबानी-अडानी को गाली देना बंद कर दिया गया है.
रातोंरात आपने अंबानी-अडानी को गाली देना बंद क्यों कर दिया
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस से पूछा कि आपके शहजादे को घोषित करना चाहिए कि इस चुनाव में अंबानी-अडानी से कितना माल उठाया है. काले धन के कितने बोरे भरकर रुपये मारे हैं. क्या टेंपो भरकर नोट कांग्रेस के लिए पहुंचे हैं. क्या सौदा हुआ है. आपने रातोंरात अंबानी-अडानी को गाली देना बंद कर दिया. जरूर दाल में कुछ काला है. पांच साल तक गाली दी और अब रातोंरात बंद हो गयी. मतलब कोई ना कोई चोरी का माल टैंपो भर भरकर आपने पाया है. देश को जवाब देना पड़ेगा.
देश डूबे तो डूबे, लेकिन इनके परिवार को कोई फर्क नहीं पड़ता
प्रधानमंत्री कांग्रेस के साथ केसीआर की पार्टी बीआरएस पर भी हल्ला बोला. कहा कि तेलंगाना के गठन के समय यहां के लोगों ने बीआरएस पर भरोसा किया. लेकिन बीआरएस ने जनता के सपने तोड़ दिये. कहा कि कांग्रेस का भी यही इतिहास है. आजादी के बाद कांग्रेस की भी यही करनी है. देश डूबे तो डूबे, लेकिन इनके परिवार को कोई फर्क नहीं पड़ता.
करप्शन एक ऐसा फेविकोल है जो कांग्रेस और बीआरएस का कॉमन कैरेक्टर है
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, करप्शन एक ऐसा फेविकोल है जो कांग्रेस और बीआरएस का कॉमन कैरेक्टर है. कहा कि दोनों एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं लेकिन, पिछले दरवाजे से दोनों एक ही करप्शन सिंडिकेट में शामिल है. कांग्रेस और बीआरएस पूरी तरह से परिवार द्वारा, परिवार के लिए, परिवार के लिए हैं। ये दोनों पार्टियां एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. आरोप लगाया कि फैमिली फर्स्ट की नीति के कारण कांग्रेस ने पीवी नरसिम्हा राव का अपमान किया. उनकी मृत्यु के बाद उनके पार्थिव शरीर को कांग्रेस कार्यालय में एंट्री नहीं दी. भाजपा सरकार ने पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न से सम्मानित किया.
[wpse_comments_template]