मोदी ने हाई लेवल मीटिंग बुलायी, जिसमें संक्रमण की मौजूदा स्थिति और वैक्सीनेशन को लेकर चर्चा की गई. देश में कोरोना के बिगड़ते हालात को देखते हुए केंद्र सरकार हाई अलर्ट पर आ गई है. इस बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव, स्वास्थ्य सचिव, डॉ विनोद पॉल सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे.
देश के आठ राज्यों में सबसे अधिक संक्रमित मरीज
महाराष्ट्र समेत देश के आठ राज्यों से ही 81.42 फीसदी नए मामले हैं. इनमें कर्नाटक, छत्तीसगढ़, दिल्ली, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पंजाब और मध्य प्रदेश शामिल हैं. इन आठ राज्यों के अलावा गुजरात, हरियाणा, राजस्थान और केरल में भी लगातार मामले बढ़ रहे हैं. https://english.lagatar.in/lockdown-in-maharashtra-from-8-am-to-7-am-cinema-halls-and-parks-will-remain-closed-shooting-of-big-films-will-also-be-banned/45396/https://english.lagatar.in/young-man-eloped-with-cousin-aunt-family-protested-police-settled-the-case/45366/
https://english.lagatar.in/news-of-happiness-for-employed-teachers-increased-pay-scale/45343/
Leave a Comment