Search

पीएम मोदी ने रोजगार मेले का श्री गणेश किया, नियुक्ति पत्र बांटे, एक साल में 10 लाख सरकारी नौकरियां, पहले चरण में 75,000 को मिली नौकरी

NewDelhi :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज धनतेरस के मौके पर रोजगार मेले का शुभारंभ किया. जानकारी के अनुसार रोजगार मेले का लक्ष्य अगले एक साल में 10 लाख सरकारी पदों पर समयबद्ध तरीके से भर्ती करना है. खबर है कि पहले चरण में 75,000 भर्तियां की जा चुकी हैं. इनके नियुक्ति पत्र देकर आज पीएम मोदी ने मेले का श्री गणेश किया. रोजगार मेले के तहत विभिन्न सरकारी एजेंसियां SSC, UPSC, Railway आदि समयबद्ध तरीके से इन भर्तियों को पूरा करेंगी. इसे भी पढ़ें :  भारत">https://lagatar.in/bharat-jodo-yatra-rahul-gandhi-bjp-rss-spread-hatred-and-violence-everywhere-in-the-country/">भारत

जोड़ो यात्रा : बोले राहुल गांधी, भाजपा-आरएसएस ने देश में हर जगह नफरत और हिंसा फैलाई

हर माह 75,000 पात्र लोगों की भर्ती की जायेगी

हर माह 75,000 पात्र लोगों की भर्ती की जायेगी. प्रधानमंत्री मोदी ने विभिन्न विभागों में नियुक्ति का पत्र सौंपने के बाद कार्यक्रम को संबोधित किया. पीएम ने 10 साल पूर्व के हालातों की चर्चा करते कहा कि आज सरकारी तंत्र में बड़ा बदलाव आया है. देश में कार्य संस्कृति बदल रही है. इस अवसर पर उन्होंने स्किल इंडिया अभियान के तहत एक करोड़ से अधिक युवाओं को स्किल्ड बनाये जाने की जानकारी दी. साथ ही स्वयंसहायता समूहों सहित खादी की रोजगार देने में भूमिका की भी चर्चा की. इसे भी पढ़ें :  विदेशी">https://lagatar.in/foreign-exchange-reserves-decreased-by-4-50-billion-funds-remained-at-528-37-billion/">विदेशी

मुद्रा भंडार में 4.50 अरब डॉलर की आयी कमी, 528.37 अरब डॉलर रह गया कोष

बड़े आयातक से बड़ा निर्यातक बनने की ओर भारत

रोजगार मेले पीएम मोदी ने मनरेगा, सीएससी के जरिये रोजगार का भी जिक्र करते हुए कहा कि भारत पहले बड़ा आयातक था, आज बड़ा निर्यातक बनने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है. आज जब खबर आती है कि भारत से दुनिया के लिए एक अरब मोबाइल फोन निर्यात हो रहे हैं ,तो यह हमारे सामर्थ्य को दर्शाता है. कहा कि आज रेलवे कोच से लेकर डिफेंस के साजो सामान तक, कई क्षेत्र ऐसे हैं जिनमें भारत तेजी से एक बड़े हब के तौर पर उभर रहा है.

देशभर में 75 जगह 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे जायेंगे

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में 91 युवाओं को रेलवे और 46 युवाओं को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का नियुक्ति पत्र मिला. इनकम टैक्स में 37, सेंट्रल बैंक में 18, सेंट्रल GST और कस्टम्स में 15, सीमा सुरक्षा बल में 10, CISF में 4, बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 3, सशस्त्र सीमा बल में 20, इंडियन बैंक में 15 और डाक विभाग में 18 युवाओं को नियुक्ति पत्र मिले हैं. ITBP में 5 और केनरा बैंक में भी तीन युवाओं को नियुक्ति पत्र मिला है. मीनाक्षी लेखी ने दिल्ली के रोजगार मेले में कहा है कि देशभर में 75 जगह 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे जायेंगे. उन्होंने कहा है कि आज यहां 520 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिये जा रहे हैं. कहा कि केंद्र सरकार के जिन विभागों में पद खाली हैं, उन्हें दिवाली से पहले भरा जा रहा है [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp