कर्नाटक में शुक्रवार शाम से और केरल में शनिवार सुबह से लाकडाउन प्रभावी हो चुका है. राजधानी दिल्ली और यूपी में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है.
NewDelhi : देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के CM से चर्चा कर रहे हैं. बता दें कि आज रविवार को पीएम ने कोरोना की स्थिति पर पंजाब, कर्नाटक, बिहार सहित उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की.
खबर है कि प्रधानमंत्री ने इन राज्यों में कोरोना की ताजा स्थिति और इसके नियंत्रण को लेकर मुख्यमंत्रियों से बात की. इससे पूर्व प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे और तमिलनाडु के नये मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से फोन पर कोरोना संकट को लेकर बातचीत कर चुके हैं. मोदी झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से भी चर्चा कर चुके हैं.
आज भी देश में 4 लाख से ज्यादा मामले दर्ज किये गये
बता दें कि प्रत्येक दिन देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, जिसे लेकर केंद्र सरकार चिंतित है. आलम यह है कि ज्यादातर राज्यों को संपूर्ण लॉकडाउन लगाने पर विवश होना पड़ा है. आज भी देश में 4 लाख से ज्यादा मामले दर्ज किये गये हैं. लगातार बढ़ रहे आंकड़ों के चलते देश में हालात बदतर होते जा रहे हैं. ऐसे में केंद्र सरकार की तरफ से भी हरसभंव कोशिश की जा रही है कि इस वायरस की रोकथाम के लिए सख्त से सख्त कदम उठाए जायें.
तमिलनाडु, राजस्थान और पुडुचेरी में 10 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन
कई राज्यों ने संपूर्ण लॉकडाउन और सख्त पाबंदियां लगाई हैं. तमिलनाडु, राजस्थान और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी ने 10 मईसोमवार से संपूर्ण लाकडाउन का एलान किया है जो 24 मई तक लागू रहेगा. कर्नाटक में शुक्रवार शाम से और केरल में शनिवार सुबह से लाकडाउन प्रभावी हो चुका है. राजधानी दिल्ली और यूपी में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है.