Search

पीएम मोदी ने गुजरात के गिर नेशनल पार्क में जंगल सफारी का आनंद उठाया, तस्वीरें क्लिक कीं

Ahmsdabad : प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के दौरे पर हैं. आज सोमवार को विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर उन्होंने गिर नेशनल पार्क में जंगल सफारी का लुत्फज उठाया. बता दें कि पीएम मोदी रविवार रात गिर नेशनल पार्क स्थित राज्य वन विभाग के गेस्ट हाउस सिंह सदन पहुंचे और वह सोमवार सुबह जंगल सफारी पर निकल गये. पीएम मोदी ने गुजरात के जूनागढ़ जिले में स्थित गिर वन्यजीव अभयारण्य में जंगल सफारी का आनंद लिया.

सासण गिर में प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्डकी सातवीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे

सिंह सदन से जब प्रधानमंत्री जंगल सफारी पर निकले तो उनके साथ कुछ मंत्री और वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी थे. खबर है कि पीएम मोदी गिर वन्यजीव अभयारण्य के मुख्यालय सासण गिर में प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (एनबीडब्ल्यूएल) की सातवीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे. बैठक के बाद पीएम मोदी, सासण में कुछ महिला वन कर्मचारियों से भी बातचीत करेंगे. एनबीडब्ल्यूएल में 47 सदस्य हैं, इनमें सेना प्रमुख, विभिन्न राज्यों के सदस्य, इस क्षेत्र में काम करने वाले गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि, मुख्य वन्यजीव वार्डन और विभिन्न राज्यों के सचिव शामिल हैं केंद्र सरकार ने एशियाई शेरों के संरक्षण के लिए प्रोजेक्ट लॉयन के तहत 2,900 करोड़ रुपये से अधिक की राशि मंजूर की है. इन शेरों का एकमात्र निवास स्थान गुजरात है. वर्तमान में, एशियाई शेर गुजरात के नौ जिलों के 53 तालुकाओं में लगभग 30,000 वर्ग किलोमीटर में बसते हैं. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp