Search

पीएम मोदी ने आतंकवाद के खात्मे के लिए तीनों सेनाओं को खुली छूट दी

NewDelhi : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (बैसरन घाटी) में हुए आतंकी हमले को लेकर बड़ी खबर आयी है. इस क्रम में आज मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई गयी. बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने शिरकत की. पीएम मोदी ने बैठक में आतंकवाद को सख्ती से कुचलने के लिए तीनों सेनाओं को खुली छूट देने की बात कही. आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के तरीका, लक्ष्य और समय सेना तय करें.  न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार पीएम ने  कहा, आतंकवाद को करारा झटका देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प है.  हमें भारतीय सशस्त्र बलों की पेशेवर क्षमताओं में पूरा विश्वास है. आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के तरीका, लक्ष्य और समय सेना तय करें. यह बैठक डेढ़ घंटे से ज्यादा चली.   बैठक में थलसेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. , एयर चीफ मार्शल एपी सिंह भी उपस्थित थे उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार बैठक में पहलगाम हमले के बाद की सुरक्षा स्थिति, आतंकियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन्स और भविष्य की रणनीति पर गहन विचार-विमर्श किया गया है. पीएम ने कहा कि अमरनाथ यात्रा सहित किसी भी नागरिक गतिविधियों की सुरक्षा में किसा भी कीमत पर कोई चूक न हो. गृहमंत्री ने NSG, BSF के साथ बैठक की खबर है कि आज गृहमंत्री ने NSG, BSF के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में गृह मंत्री अमित शाह के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG), बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और सशस्त्र सीमा बल (SSB) के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. बैठक में देश की सुरक्षा व्यवस्था पर गहन मंथन किया गया. बुधवार को उच्च स्तरीय बैठकें बुधवार सुबह 11 बजे से प्रधानमंत्री आवास पर CCS (कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी) की बैठक होगी. इसके अलावा CCEA (कैबिनेट कमेटी ऑन इकॉनोमिक अफेयर्स) के मेंबर भी बैठक करेंगे.   इसे भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर:सुरक्षा">https://lagatar.in/jammu-and-kashmir-order-to-close-48-tourist-destinations-due-to-security-reasons/">जम्मू-कश्मीर:सुरक्षा

कारणों से 48 टूरिस्ट डेस्टिनेशन बंद करने का आदेश
Follow us on WhatsApp