Search

काराकाट में PM मोदी का भव्य स्वागत, खुली जीप से पंडाल से मंच तक पहुंचे

सीएम नीतीश बोले -हमारी सरकार ने महिलाओं को मिला हक

Patna :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे के दूसरे दिन रोहतास जिले के काराकाट पहुंचे, जहां वह 48,520 करोड़ की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी ने जनसभा में लोगों का अभिवादन किया. वे एक खुली जीप में बीच पंडाल से होते हुए मंच तक पहुंचे. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद थे. फिलहाल वे जनसभा को संबोधित कर रहे हैं.  

 

 

 

नीतीश कुमार ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित किया और अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाई. उन्होंने कहा कि 2005 में एनडीए सरकार के गठन के बाद से ही महिलाओं के सशक्तिकरण पर खास ध्यान दिया गया है. उन्होंने बताया कि सरकारी नौकरियों में 35% से ज्यादा आरक्षण महिलाओं को दिया गया, जिससे आज बड़ी संख्या में महिलाएं आगे बढ़ रही हैं. कहा कि हमने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया है. राज्य भर में पुलों और सड़कों का बड़े पैमाने पर निर्माण करवाया गया है. इससे बिहार की तस्वीर बदली है. 

कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी और नीतीश कुमार साथ बैठकर बातचीत करते नजर आये. हर बार की तरह इस बार भी सीएम नीतीश पीएम के सामने हाथ जोड़ते दिखे. 

 

   

विकास परियोजनाओं की सौगात

PM मोदी काराकाट में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इनमें सड़क, बिजली और सिंचाई से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं, जिनका उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp