Search

प्रधानमंत्री मोदी ने लखनऊ में 75 हजार बेघरों को घरों की चाबी सौंपी, उत्तर प्रदेश को 4737 करोड़ की 75 परियोजनाओं की सौगात

 NewDelhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को देश की आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंचे. वे उत्तर प्रदेश को  4737 करोड़ की लागत से 75 परियोजनाओं की सौगात देने यहां आये हैं. पीएम मोदी ने अमृत महोत्सव के अवसर पर न्यू अर्बन इंडिया थीम के साथ केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय व नगर विकास विभाग, उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत की. न्यू अर्बन इंडिया थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ और केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हुए. इसे भी पढ़ें : लखीमपुर">https://lagatar.in/lakhimpur-kheri-violence-priyanka-gandhi-tweeted-modi-ji-your-government-has-kept-me-in-custody-for-28-hours-without-any-fir/">लखीमपुर

खीरी हिंसा : प्रियंका गांधी के निशाने पर पीएम, ट्वीट किया, मोदी जी आपकी सरकार ने बिना किसी ऑर्डर, एफआईआर के मुझे 28 घंटे से हिरासत में रखा है

पीएम मोदी ने घर पाने वाले कुछ लाभार्थियों से बात की

कार्यक्रम में पीएम मोदी ने 75 हजार बेघरों को घरों की चाबी सौंपी. ये लोग यूपी के विभिन्न जिलों के प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी थे, इस क्रम में  पीएम मोदी ने घर पाने वाले कुछ लाभार्थियों से बात भी की. एक लाभार्थी से बात करते हुए पीएम मोदी ने इस बात की खुशी जाहिर की कि उनकी यह दिवाली नये और अपने घर में मनेगी. पीएम मोदी ने लाभार्थी से बात करते हुए पूछा कि अब जब नया घर मिल गया है तो रिश्तेदारों का भी ज्यादा आना जाना होगा, खर्चा भी ज्यादा होगा. इसपर लाभार्थी ने मुस्कुराकर जवाब दिया कि हां रिश्तेदार पहले के मुकाबले ज्यादा आते हैं. पीएम मोदी ने मजाक किया कि खर्चा ज्यादा होने पर पीएम पर आरोप लग सकते हैं कि उन्होंने घर दे दिया इसलिए गरीब का खर्चा बढ़ गया. इसे भी पढ़ें :  Pandora">https://lagatar.in/pandora-papers-white-truth-of-black-money-includes-380-indians-including-sachin-anil-ambani-nirav-modi-jackie-shroff-nira-radia/">Pandora

Papers: काला धन का सफेद सच, सचिन, अनिल अंबानी, नीरव मोदी, जैकी श्रॉफ, नीरा राडिया सहित 380 भारतीय शामिल!

उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की 11 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं

इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि यूपी ने पिछले कुछ सालों में कई उपलब्धियां हासिल की हैं. साथ ही  सीएम योगी ने जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की 11 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं. सीएम योगी ने बताया कि 2017 के पहले उत्तर प्रदेश में कुल 654 नगर निकाय थे. अब इनकी संख्या बढ़कर 734 हो गयी है. -अर्बन कॉन्क्लेव कार्यक्रम में केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि  1947 में आजादी के समय हमारे शहरों की आबादी लगभग 6 करोड़ थी, 2030 में ये आबादी 60 करोड़ होने जा रही है. मुझे विश्वास है कि 2030 तक 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लिए हमारी केंद्रीय योजनाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी. हरदीप सिंह पुरी के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी कार्यक्रम में बोले. कहा कि   केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार आने के साथ ही देश के शहरी विकास की गति लगातार आगे बढ़ती जा रही है. आज से शुरू हो रहे कॉन्क्लेव में हमारे सामने शहरी विकास के नये नये आयाम आयेंगे और पूरे देश में ट्रांसफॉर्मेशन में अपना योगदान देंगे. बता दें कि राजनाथ सिंह सोमवार को ही अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ आ गये थे. इसे भी पढ़ें : फेसबुक">https://lagatar.in/mark-zuckerberg-suffered-huge-losses-due-to-facebook-server-shutdown-lost-600-million-in-a-few-hours/">फेसबुक

सर्वर ठप होने से मार्क जुकरबर्ग को हुआ भारी नुकसान, कुछ ही घंटों में गंवाये 600 करोड़ डॉलर

वाराणसी के लिए 75 स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों की सौगात

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री स्मार्ट सिटी मिशन के अन्तर्गत आगरा, अलीगढ़, बरेली, झांसी, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, सहारनपुर, मुरादाबाद एवं अयोध्या में इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर, इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेन्ट सिस्टम एवं नगरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर और अमृत मिशन के अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न शहरों में उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा निर्मित पेयजल एवं सीवरेज की कुल 4,737 करोड़ रुपये की 75 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करेंगे. सके अलावा, पीएम मोदी लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, झांसी, प्रयागराज, गाजियाबाद और वाराणसी जनपद के लिए 75 स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों का फ्लैग ऑफ भी करेंगे. मोदी जनपद लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, झांसी, प्रयागराज, गाजियाबाद और वाराणसी के लिए 75 स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों का फ्लैग आफ भी करेंगे [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp