इसे भी पढ़ें : लखीमपुर">https://lagatar.in/lakhimpur-kheri-violence-priyanka-gandhi-tweeted-modi-ji-your-government-has-kept-me-in-custody-for-28-hours-without-any-fir/">लखीमपुरPM Narendra Modi visits `Azadi@75-New Urban India: Transforming Urban Landscape’ Expo at Indira Gandhi Pratishthan in Lucknow.
Defence Minister Rajnath Singh, Union Minister Hardeep Singh Puri, UP Governor Anandiben Patel & UP CM Yogi Adityanath were also present here. pic.twitter.com/nMaZHf66M4">https://t.co/nMaZHf66M4">pic.twitter.com/nMaZHf66M4
— ANI UP (@ANINewsUP) October">https://twitter.com/ANINewsUP/status/1445256439593795585?ref_src=twsrc%5Etfw">October
5, 2021
खीरी हिंसा : प्रियंका गांधी के निशाने पर पीएम, ट्वीट किया, मोदी जी आपकी सरकार ने बिना किसी ऑर्डर, एफआईआर के मुझे 28 घंटे से हिरासत में रखा है
पीएम मोदी ने घर पाने वाले कुछ लाभार्थियों से बात की
कार्यक्रम में पीएम मोदी ने 75 हजार बेघरों को घरों की चाबी सौंपी. ये लोग यूपी के विभिन्न जिलों के प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी थे, इस क्रम में पीएम मोदी ने घर पाने वाले कुछ लाभार्थियों से बात भी की. एक लाभार्थी से बात करते हुए पीएम मोदी ने इस बात की खुशी जाहिर की कि उनकी यह दिवाली नये और अपने घर में मनेगी. पीएम मोदी ने लाभार्थी से बात करते हुए पूछा कि अब जब नया घर मिल गया है तो रिश्तेदारों का भी ज्यादा आना जाना होगा, खर्चा भी ज्यादा होगा. इसपर लाभार्थी ने मुस्कुराकर जवाब दिया कि हां रिश्तेदार पहले के मुकाबले ज्यादा आते हैं. पीएम मोदी ने मजाक किया कि खर्चा ज्यादा होने पर पीएम पर आरोप लग सकते हैं कि उन्होंने घर दे दिया इसलिए गरीब का खर्चा बढ़ गया. इसे भी पढ़ें : Pandora">https://lagatar.in/pandora-papers-white-truth-of-black-money-includes-380-indians-including-sachin-anil-ambani-nirav-modi-jackie-shroff-nira-radia/">PandoraPapers: काला धन का सफेद सच, सचिन, अनिल अंबानी, नीरव मोदी, जैकी श्रॉफ, नीरा राडिया सहित 380 भारतीय शामिल!
उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की 11 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं
इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि यूपी ने पिछले कुछ सालों में कई उपलब्धियां हासिल की हैं. साथ ही सीएम योगी ने जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की 11 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं. सीएम योगी ने बताया कि 2017 के पहले उत्तर प्रदेश में कुल 654 नगर निकाय थे. अब इनकी संख्या बढ़कर 734 हो गयी है. -अर्बन कॉन्क्लेव कार्यक्रम में केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि 1947 में आजादी के समय हमारे शहरों की आबादी लगभग 6 करोड़ थी, 2030 में ये आबादी 60 करोड़ होने जा रही है. मुझे विश्वास है कि 2030 तक 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लिए हमारी केंद्रीय योजनाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी. हरदीप सिंह पुरी के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी कार्यक्रम में बोले. कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार आने के साथ ही देश के शहरी विकास की गति लगातार आगे बढ़ती जा रही है. आज से शुरू हो रहे कॉन्क्लेव में हमारे सामने शहरी विकास के नये नये आयाम आयेंगे और पूरे देश में ट्रांसफॉर्मेशन में अपना योगदान देंगे. बता दें कि राजनाथ सिंह सोमवार को ही अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ आ गये थे. इसे भी पढ़ें : फेसबुक">https://lagatar.in/mark-zuckerberg-suffered-huge-losses-due-to-facebook-server-shutdown-lost-600-million-in-a-few-hours/">फेसबुकसर्वर ठप होने से मार्क जुकरबर्ग को हुआ भारी नुकसान, कुछ ही घंटों में गंवाये 600 करोड़ डॉलर

Leave a Comment