Ranchi : राज्यपाल रमेश बैस ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उनके जीवन पर आधारित पुस्तक मोदी @ 20 का विमोचन किया. इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश, सांसद आदित्य साहू, विधायक भानु प्रताप शाही, कुलपति सहित कई लोग उपस्थित थे. इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रभाव और उनकी लोकप्रियता सिर्फ देश तक ही सीमित नहीं है, बल्कि विश्वव्यापी है. आज पूरा राष्ट्र यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन पूरे उत्साह के साथ मना रहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री जी के स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने कार्यों से पूरे विश्व में भारत का गौरव एवं मान बढ़ाया है. राज्यपाल ने कहा कि नरेंद्र मोदी के साथ उन्हें लंबे समय तक कार्य करने का अवसर मिला. गुजरात के मुख्यमंत्री बनने के पूर्व कभी मोदी जी छत्तीसगढ़ के प्रभारी हुआ करते थे. उनका काम करने का ढ़ंग जमीनी रहा. वे सदा देश की सोचते रहते थे. राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री का विजन ही है कि उनकी पहल पर पूरा विश्व आज ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ मनाता है. योग समस्त विश्व को स्वस्थ एवं सुखी बनाने के सहज माध्यम के रूप में उभरा है. उन्होंने कहा कि यह पुस्तक अत्यंत उपयोगी है. युवा पीढ़ी को यह पुस्तक अवश्य पढ़नी चाहिए. यह किताब प्रधानमंत्री जी के विजन को दर्शाती है. शोबाना कामिनेनी, सुरजीत एस भाल्ला, गृहमंत्री अमित शाह, डॉ. शमिका रवि, उदय एस. कोटक, अनुपम खेर, अशोक गुलाटी, डॉ. देवी शेट्ठी, नंदन नीलेकणी, नृपेंद्र मिश्रा, सदगुरु, सुधा मूर्ति, अजीत डोभाल और डॉ. एस जयशंकर द्वारा इस पुस्तक में प्रधानमंत्री जी के संदर्भ में काफी कुछ लिखा गया है.
इसे भी पढ़ें- चतरा">https://lagatar.in/police-naxal-encounter-in-chatra-search-operation-continues-in-the-forest-under-the-leadership-of-sp/">चतरा
में पुलिस-नक्सली मुठभेड़: SP के नेतृत्व में जंगल में सर्च ऑपरेशन जारी मोदी के 20 वर्ष के सफर को बखूबी दर्शाया गया है : दीपक प्रकाश
सांसद दीपक प्रकाश ने इस अवसर पर कहा कि यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री बनने तक 20 वर्षों के सफर पर आधारित है, जिसे विभिन्न क्षेत्र के विशेषज्ञों द्वारा लिखा गया. उन्होंने कच्छ इलाके में भूकंप आने के बाद जिस प्रकार जनसेवा का कार्य किया, वह अद्वितीय है. उनके नेतृत्व में गुजरात ने सामाजिक, आर्थिक, ग्रामीण विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की, पूरे देश में गुजरात मॉडल की सराहना होने लगी. प्रधानमंत्री बनने के बाद वे देश के विकास के लिए सदा तत्पर रहते हैं. उनके विचारों में नेशन फ़र्स्ट की भावना सदा सब देख सकते हैं. उन्होंने सामाजिक क्षेत्र में विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा. कृषि क्षेत्र में उन्होंने क्रान्ति लाने का कार्य किया. राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर प्रधानमंत्री जी द्वारा बहुत सशक्त एवं प्रभावशाली कदम उठाए गए. प्रधानमंत्री ने अपने जीवन में कर्म को प्रधानता दी. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने हर देशवासी का मान-सम्मान बढ़ाया.
इसे भी पढ़ें- JSCA">https://lagatar.in/jsca-countrys-first-stadium-where-wood-plastic-composite-picket-fencing-is-being-installed/">JSCA
देश का पहला स्टेडियम जहां लग रही वुड प्लास्टिक कंपोजिट पिकेट फेंसिंग [wpse_comments_template]
Leave a Comment