Jamshedpur : भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने कहा कि 57 साल कांग्रेस ने देश पर राज किया, लेकिन कभी जन जाति के लोगों के बारे में कुछ नहीं की. अब भाजपा की सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ करने का सोचा है. देश में पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने जनजाति गौरव दिवस मनाने की घोषणा की है. यह बातें लाल सिंह आर्य शनिवार को साकची के धालभूम क्लब में आयोजित संवाददाता में कहीं. उन्होंने कहा कि 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन को जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा. बाबा भीम राव अंबेडकर के नाम पर सत्ता में रहने वाली कांग्रेस पार्टी ने कभी उनकी जयंती पर राष्ट्रीय छुट्टी की घोषणा नहीं की, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले वर्ष ही राष्ट्रीय छुट्टी घोषित की. उनके नाम पर एप का निर्माण किया.
इसे भी पढ़ें : जीतन राम मांझी की बहू ने कंगना को दिया चैलेंज,कहा- औकात है तो ई भाषा बिहार में बोलकर दिखाव
अंबेडकर के नाम पर पांच राष्ट्रीय स्मारक हैं. इन पांचों का निर्माण भाजपा ने किया. इन्हें पंचतीर्थ भी बनाने का आदेश नरेंद्र मोदी ने दिया. संविधान दिवस भी वर्ष 2015 के बाद मनााया गया. इससे यह साबित होता है कि प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति के महापुरुषों को सम्मान देने का काम किया है. इससे साबित होता है कि भाजपा अनुसूचित जाति के कल्याण और विकास के लिए काम कर रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस की सरकार दलित विरोधी है. वे लोग प्रधानमंत्री के दलितों के विकास के काम में रुकावट डालने का काम कर रहे हैं. देश में पहली बार गरीबों के लिए कोई योजना बनी, जिसे नरेंद्र मोदी ने बनाई है. गरीबों को घर बनाकर दिया जा रहा है. 26 नवंबर से छह दिसंबर तक संविधान दिवस मनाया जाएगा.