Search

ऑपरेशन सिंदूर : पीएम ने कैबिनेट बैठक में कहा, यह देश के लिए गर्व का पल

पीएम मोदी ने कहा कि ये तो होना ही था. पूरा देश हमारी ओर देख रहा था. हमें हमारी सेना पर गर्व है. New Delhi : प्रधानमंत्री मोदी ने आज बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक की. बैठक पाकिस्तान और POK में आतंकी ठिकानों को तबाह करने के लिए भारतीय सेना  द्वारा  ऑपरेशन सिंदूर चलाये जाने के कुछ ही घंटे बाद की गयी. पहलगाम आतंकी हमले का करारा जवाब देते हुए भारत द्वारा पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक किये जाने को लेकर (ऑपरेशन सिंदूर)  पीएम मोदी ने सेना की तारीफ की. पीएम मोदी ने कहा कि यह देश के लिए गर्व का पल है. इस सफल ऑपरेशन के लिए कैबिनेट मंत्रियों ने पीएम मोदी को बधाई दी. बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि ये तो होना ही था. पूरा देश हमारी ओर देख रहा था. हमें हमारी सेना पर गर्व है. इस पर कैबिनेट के सभी सदस्यों ने मेजें थपथपाकर कार्रवाई का स्वागत किया.

सूत्रों के अनुसार केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक की भी पीएम अध्यक्षता करेंगे. इसमें मौजूदा हालात की समीक्षा की जायेगा. खबर है कि बैठक में सुरक्षा बलों द्वारा रात में चलाये गये अभियान पर प्रस्ताव पारित किया जा सकता है. जान लें कि भारतीय सेना ने मंगलवार रात लगभग दो बजे पाकिस्तान सहित POK में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किये. इनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना शामिल है. इस हमले में आतंकी सरगना मसूद अजहर का पूरा परिवार मारा गया है. मिसाइल हमले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर के तहत किये गये. पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 भारतीय नागरिकों की जान गयी थी. मंत्रिमंडल की बैठक से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने प्रधानमंत्री मोदी को स्थिति से अवगत कराया. इसे भी पढ़ें : भारतीय">https://lagatar.in/terrorist-leader-masood-azhars-family-wiped-out-in-indian-missile-attack/">भारतीय

मिसाइल हमले में आतंकी सरगना मसूद अजहर के पूरे परिवार का खात्मा

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp