Search

PMO में अजीत डोभाल और एयरफोर्स चीफ के साथ पीएम मोदी ने बैठक की

NewDelhi : दिल्ली में 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पर हाई लेवल सिक्योरिटी मीटिंग हुई. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और एनएसए अजीत डोभाल सहित अन्य शीर्ष अधिकारी हाई लेवल सिक्योरिटी मीटिंग में आज सोमवार सुबह हुई मीटिंग में शामिल हुए. मीटिंग में विदेश मंत्री एस जयशंकर, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान भी शामिल हुए.  इसके अलावा बैठक में एयर चीफ मार्शल एपी सिंह, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी और विदेश सचिव विक्रम मिसरी भी शामिल हुए. सीजफायर को लेकर पीएम मोदी के साथ गहन मंत्रणा किये जाने की सूचना है. अजीत डोभाल और पीएम मोदी के बीच अलग से बैठक खबरों के अनुसार इस मीटिंग के बाद एनएसए अजीत डोभाल और पीएम मोदी के बीच अलग से बैठक शुरू हुई. मीटिंग में एयरफोर्स के चीफ एयर मार्शल एपी सिंह भी शामिल हुए हैं. समाचार लिखे जाने तक बैठक जारी थी. भारत-पाकिस्तान DGMO के बीच बातचीत में देर   एक खबर और है कि भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के बाद पहली बार दोनों देशों के DGMOs के बीच बातचीत होगी. जानकारी के अनुसार भारत की ओर से लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई और पाकिस्तान के मेजर जनरल काशिफ चौधरी बातचीत करेंगे, भारत-पाकिस्तान DGMO के बीच बातचीत में देर होगी. पहले 12 बजे वार्ता होनी थी . इसे भी पढ़ें : रॉकेट">https://lagatar.in/stock-market-ran-at-rocket-speed-sensex-jumped-2287-nifty-crossed-24000/">रॉकेट

की तेजी से भागा शेयर बाजार, सेंसेक्स 2287, निफ्टी 691 अंक उछला
Follow us on WhatsApp