Search

पीएम मोदी ने राम मंदिर के शिखर पर धर्मध्वज फहराया, कहा, यह प्रभु श्रीराम के आदर्शों का उद्घोष है

 Ayodhya :  अयोध्या नगरी आज राममय हो गयी.  राम मंदिर के शिखर पर आज मंगलवार को धर्मध्वज फहराया गया.  प्रधानमंत्री मोदी ने शुभ मुहूर्त में धर्मध्वज फहराया. ध्वाजारोहण समारोह में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल. सीएम योगी आदित्यनाथ  सहित भारी संख्या में संत समाज को लोग और ऱाम भक्त शामिल  हुए.

 

 

 

 #WATCH अयोध्या ध्वजारोहण |प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और RSS प्रमुख मोहन भागवत ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के 'शिखर' पर औपचारिक रूप से भगवा ध्वज फहराया।

(सोर्स-डीडी) https://t.co/2STBb8wZmS pic.twitter.com/tySwv1F04H

 

 

इस अवसर पर पीएम मोदी ने उपस्थित जनसमूह से कहा कि  आज अयोध्या नगरी भारत की सांस्कृतिक चेतना के एक और पल की साक्षी बन रही है. संपूर्ण भारत, संपूर्ण विश्व आज राममय है. आज रामभक्तों के सदियों के घाव भर रहे हैं. सदियों का संकल्प आज सिद्धि को प्राप्त हो रहा है.

 

उन्होंने कहा कि आज उस यज्ञ की पूर्णाहूति है, जिसकी अग्नि पांच सौ वर्ष तक प्रज्ज्वलित रही. आज भगवान श्रीराम के गर्भगृह की अनंत ऊर्जा प्रतिष्ठापित हुआ. मंदिर पर लहरा रहे धर्मध्वज का भगवा रंग, इस पर लगी सूर्यवंश की थाती रामराज की कीर्ति सदियों के संघर्ष की सिद्धि है. यह राम के आदर्शों का उद्घोष है.  

 

पीएम मोदी ने कहा कि यह धर्मध्वज प्रभु श्रीराम के आदर्शों का उद्घोष करेगा, सत्यमेव जयते का उद्घोष करेगा. यह ध्वज प्राण जाये पर वचन न जाई की प्रेरणा है. इससे पहले पीएम दिल्ली से अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंचे. वहां से हेलीकॉप्टर से साकेत महाविद्यालय पहुंचे. वहां से सड़क मार्ग से रोड शो करते हुए सप्त मंदिर पहुंचे.  रोड शो में स्कूली छात्रों ने फूल बरसाये.

 

 मोहन भागवत ने इस अवसर पर कहा कि इस दिन के लिए न जाने कितने राम भक्तों ने अपने प्राण अर्पण किये.   यह धर्म ध्वज है. इसका भगवा रंग है. इस धर्मध्वज पर रघुकूल का प्रतीक कोविदार वृक्ष है. कहा कि कोविदार वृक्ष दो देव वृक्षों के गुणों का समुच्चय है. धर्मध्वज को शिखर तक पहुंचाना है.

 

आरएसएस प्रमुख ने कहा कि  धर्मध्वज  समारोह हमारे संकल्प की पुनरावृत्ति का दिवस है. सबको शांति बांटने वाला, सुफल देने वाला भारतवर्ष हमें खड़ा करना है. जैसा सपना देखा था कुछ लोगों ने, बिल्कुल वैसा, उससे भी अधिक शुभकर यह मंदिर बन गया है.

 

 

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर पर लहराते धर्मध्वज को नये युग का शुभारंभ करार दिया. उन्होंने कहा कि यह भव्य मंदिर 140 करोड़ भारतीयों की आस्था का प्रतीक है. राम मंदिर पर लहराता केसरिया ध्वज धर्म का, भारत की संकल्पना का प्रतीक है. 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp