NewDelhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार को दिल्ली में यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की. इससे पहले पीएम मोदी ने उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय बैठक की. खबर है कि दोनों नेताओं के बीच भारत और यूरोपीय संघ के बीच रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने पर चर्चा हुई. बता दें कि उर्सुला वॉन डेर लेयेन भारत की दो दिवसीय यात्रा पर आयी हैं.
“We are exploring future security, defence partnership with India”: European Commission President
Read @ANI Story |https://t.co/aRCu3OnrJh
#UrsulavonderLeyen #India #EU #europeancommission pic.twitter.com/RQTFjN25kn
— ANI Digital (@ani_digital) February 28, 2025
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi holds a delegation level talks with President of the European Commission, Ursula von der Leyen, in Delhi
(Source – DD News) pic.twitter.com/aHSzQNZXmh
— ANI (@ANI) February 28, 2025
PM Modi meets with EU chief Ursula von der Leyen in Delhi
Read @ANI Story |https://t.co/SdmBBMNzd8 #PMModi #EU #UrsulavonderLeyen pic.twitter.com/1XUBGKko7i
— ANI Digital (@ani_digital) February 28, 2025
Pleased to call on @EU_Commission President @vonderleyen today in Delhi.
Appreciate her thoughts on reenergizing India’s engagement with Europe.
The wide ranging participation of Indian Ministers and EU College of Commissioners during this visit stands testimony to the… pic.twitter.com/Jmpd5LFOg1
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) February 27, 2025
भारत और यूरोपीय संघ के बीच मुक्त व्यापार समझौता सबसे बड़ा समझौता होगा
पीएम मोदी के साथ मुलाकात से पहले, उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि भारत और यूरोपीय संघ के बीच मुक्त व्यापार समझौता दुनिया में अपनी तरह का सबसे बड़ा समझौता होगा. कहा कि दोनों पक्ष इस साल तक इसे मजबूत करने पर विचार कर रहे हैं. उन्होंने प्रतिस्पर्धा के संदर्भ में कहा कि यह दुनिया खतरों से भरी है. लेकिन प्रतिस्पर्धा का यह आधुनिक संस्करण यूरोप और भारत के लिए अपनी साझेदारी फिर से बढ़ाने का एक अवसर है.
27 देशों के इस समूह की शीर्ष नेता उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने एक थिंक टैंक को संबोधित करते हुए कहा कि यूरोपीय संघ जापान और दक्षिण कोरिया के साथ अपनी साझेदारी की तर्ज पर भारत के साथ भविष्य में रक्षा समझौते की संभावना तलाश रहा है.
गुरुवार को वॉन डेर लेयेन विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिलीं
इससे पहले गुरुवार को वॉन डेर लेयेन विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिली. इस मुलाकात पर जयशंकर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, यूरोप के साथ भारत के जुड़ाव को फिर से सक्रिय करने पर उनके विचारों की सराहना करता हूं. यात्रा के दौरान भारतीय मंत्रियों और ईयू कॉलेज ऑफ कमिश्नर्स की व्यापक भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि हम गहरे भारत-ईयू संबंधों को कितना महत्व देते हैं.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3