Search

भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पीएम मोदी हुए सम्मानित, बंगाल पर चर्चा, पांच राज्यों के चुनाव पर मंथन

NewDelhi :  भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का शुभारंभ आज एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में किया गया. इस अवसर पर देश में वैक्सीन की 100 करोड़ डोज लगने पर जेपी नड्डा समेत भाजपा के पूर्व अध्यक्षों ने पीएम मोदी को माला पहना कर सम्मानित किया. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग में कोविड पीड़ितों को   श्रद्धांजलि दी गयी.  बता दें कि भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की  बैठक में वर्चुअली शामिल हुए. बैठक में   गृह मंत्री अमित शाह,  केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, एस जयशंकर, अनुराग ठाकुर, मुख्तार अब्बास नकवी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ .शामिल हुए, भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्रियों सहित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के 124 सदस्य बैठक में शामिल हो रहे हैं, इसे भी पढ़ें : मॉर्निंग">https://lagatar.in/morning-consult-survey-pm-modi-is-still-the-number-one-leader-in-the-world-but-the-popularity-has-decreased-compared-to-last-year/">मॉर्निंग

कंसल्ट सर्वे : पीएम मोदी आज भी दुनिया में नंबर वन लीडर, पर पिछले साल के मुकाबले घटी लोकप्रियता

  विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री वर्चुअली शामिल हुए

बैठक में कार्यकारिणी के सदस्य व विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री वर्चुअली शामिल होंगे.  कहा कि मीटिंग के एजेंडे में राष्ट्रीय स्तर के प्रासंगिक मुद्दों के अलावा आगामी विधानसभा चुनावों पर चर्चा किया जाना शामिल है. अगले साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसलिए गोवा, पंजाब, मणिपुर, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड पर विशेष चर्चा होगी. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यक्रम को संबोधित किया. बैठक के बारे में जानकारी देते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में इस बार एक अनोखी पहल की गयी है. सभी प्रतिभागियों का डिजिटल रजिस्ट्रेशन किया गया. इसमें सभी ने अपने डिजिटल हस्ताक्षर कर  रजिस्ट्रेशन कराया है. इसे भी पढ़ें :  नवाब">https://lagatar.in/nawab-maliks-ninth-press-conference-samir-wankhede-along-with-bjp-leader-conspired-to-kidnap-aryan-khan/">नवाब

मलिक की नौवीं प्रेस कॉन्फ्रेंस,  समीर वानखेड़े ने भाजपा नेता के साथ मिल कर आर्यन खान के अपहरण की साजिश रची

पार्टी प बंगाल में नया इतिहास रचेगी

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि पार्टी प. बंगाल में नया इतिहास रचेगी. श्री नड्डा ने कहा, मैं बंगाल के लोगों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हम आपके साथ हैं और राज्य में नया इतिहास रचेंगे. बैठक में कैलाश विजयवर्गीय, अनुपम हाजरा, स्वप्न दास गुप्ता समेत कई ऐसे नेता मौजूद थे, जिन्होंने विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाई थी. धर्मेंद्र प्रधान ने जानकारी दी कि बैठक में जेपी नड्डा ने बंगाल के लोगों को विधानसभा चुनाव में समर्थन देने के लिए धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा, 2016 में बंगाल में हमारी मौजूदगी नहीं थी. लेकिन अब हमें 38% वोट मिला चुनाव के बाद हमारे 53 कार्यकर्ताओं को मार दिया गया. 1 लाख से ज्यादा लोग बेघर हो गये. इसे भी पढ़ें :  हरियाणा">https://lagatar.in/bjp-mp-threatens-to-hold-leaders-hostage-in-haryana/">हरियाणा

में नेताओं को बंधक बनाने पर भाजपा सांसद की धमकी, आंख उठाई तो निकाल लेंगे, हाथ उठाया तो काट देंगे, विवाद

बंगाल में अमानवीयता की हदें पार कर दी गयी 

चुनाव आयोग, मानवाधिकार आयोग, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट सभी ने इस पर टिप्पणी की. पीएम मोदी ने बंगाल में वैक्सीन भेजी. लेकिन वैक्सीन पार्टी बेसिस पर लगाई जा रही है. बंगाल में अमानवीयता की हदें पार कर दी गयी हैं. पूरी भाजपा बंगाल के साथ खड़ी है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आने वाले चुनाव को लड़कर बंगाल को बचाने, लोकतंत्र और संविधान को बचाने की अपील की.

 आत्मनिर्भर भारत पर प्रदर्शनी  लगाई गयी

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक वाले स्थान पर  मोदी सरकार के आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रमों के अलावा केंद्र सरकार की अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं पर प्रदर्शनी भी लगाई गयी है. इनमें गरीबों को मुफ्त अनाज प्रदान करने और कोविड टीकाकरण अभ्यास जैसे गरीब-समर्थक प्रयासों के बारे में प्रदर्शनियों का आयोजन किया गया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp