BJP national executive meeting at Delhi | PM Modi was felicitated by BJP President JP Nadda and party`s former national presidents for achieving the 100 crore COVID19 vaccination target pic.twitter.com/mK6C3YBWQD
">https://t.co/mK6C3YBWQD">pic.twitter.com/mK6C3YBWQD
— ANI (@ANI) November">https://twitter.com/ANI/status/1457239821529747463?ref_src=twsrc%5Etfw">November
7, 2021
इसे भी पढ़ें : मॉर्निंग">https://lagatar.in/morning-consult-survey-pm-modi-is-still-the-number-one-leader-in-the-world-but-the-popularity-has-decreased-compared-to-last-year/">मॉर्निंगPrime Minister Narendra Modi attends BJP National Executive Committee meeting in Delhi pic.twitter.com/Fvy5sY0aTI
">https://t.co/Fvy5sY0aTI">pic.twitter.com/Fvy5sY0aTI
— ANI (@ANI) November">https://twitter.com/ANI/status/1457218539249561600?ref_src=twsrc%5Etfw">November
7, 2021
कंसल्ट सर्वे : पीएम मोदी आज भी दुनिया में नंबर वन लीडर, पर पिछले साल के मुकाबले घटी लोकप्रियता
विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री वर्चुअली शामिल हुए
बैठक में कार्यकारिणी के सदस्य व विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री वर्चुअली शामिल होंगे. कहा कि मीटिंग के एजेंडे में राष्ट्रीय स्तर के प्रासंगिक मुद्दों के अलावा आगामी विधानसभा चुनावों पर चर्चा किया जाना शामिल है. अगले साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसलिए गोवा, पंजाब, मणिपुर, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड पर विशेष चर्चा होगी. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यक्रम को संबोधित किया. बैठक के बारे में जानकारी देते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में इस बार एक अनोखी पहल की गयी है. सभी प्रतिभागियों का डिजिटल रजिस्ट्रेशन किया गया. इसमें सभी ने अपने डिजिटल हस्ताक्षर कर रजिस्ट्रेशन कराया है. इसे भी पढ़ें : नवाब">https://lagatar.in/nawab-maliks-ninth-press-conference-samir-wankhede-along-with-bjp-leader-conspired-to-kidnap-aryan-khan/">नवाबमलिक की नौवीं प्रेस कॉन्फ्रेंस, समीर वानखेड़े ने भाजपा नेता के साथ मिल कर आर्यन खान के अपहरण की साजिश रची
पार्टी प बंगाल में नया इतिहास रचेगी
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि पार्टी प. बंगाल में नया इतिहास रचेगी. श्री नड्डा ने कहा, मैं बंगाल के लोगों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हम आपके साथ हैं और राज्य में नया इतिहास रचेंगे. बैठक में कैलाश विजयवर्गीय, अनुपम हाजरा, स्वप्न दास गुप्ता समेत कई ऐसे नेता मौजूद थे, जिन्होंने विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाई थी. धर्मेंद्र प्रधान ने जानकारी दी कि बैठक में जेपी नड्डा ने बंगाल के लोगों को विधानसभा चुनाव में समर्थन देने के लिए धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा, 2016 में बंगाल में हमारी मौजूदगी नहीं थी. लेकिन अब हमें 38% वोट मिला चुनाव के बाद हमारे 53 कार्यकर्ताओं को मार दिया गया. 1 लाख से ज्यादा लोग बेघर हो गये. इसे भी पढ़ें : हरियाणा">https://lagatar.in/bjp-mp-threatens-to-hold-leaders-hostage-in-haryana/">हरियाणामें नेताओं को बंधक बनाने पर भाजपा सांसद की धमकी, आंख उठाई तो निकाल लेंगे, हाथ उठाया तो काट देंगे, विवाद
Leave a Comment